Advertisement

आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी साबित करने के लिए भाजपा रोज नई कहानी गढ़ती है : सौरभ भारद्वाज

saurabh bhardwaj

saurabh bhardwaj

Share
Advertisement

AAP: पार्टी मुख्यालय में हुई एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, कि भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी परेशानी यह है, कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को एक तथाकथित शराब घोटाले में हुए भ्रष्टाचार के झूठे आरोप में गिरफ्तार करने के बावजूद भी दुनिया और देश के लोग यह मानने को तैयार नहीं है, कि अरविंद केजरीवाल जी ने या आम आदमी पार्टी ने कोई भ्रष्टाचार किया है I उन्होंने कहा ना केवल आम जनता बल्कि भारतीय जनता पार्टी के भीतर का एक बड़ा तबका भी इस बात को स्वीकार कर रहा है, कि अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार करना भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी गलती है I उन्होंने कहा कि पिछले 2 साल से रोजाना भारतीय जनता पार्टी किसी न किसी माध्यम से आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी साबित करने के लिए कोई नई कहानी गढ़ती है I परंतु लाख कोशिशें के बावजूद भी भाजपा आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी साबित नहीं कर पाई I

Advertisement

AAP: सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले दो-तीन दिन से भारतीय जनता पार्टी एक नया शगुफा लेकर आई है I एक चरणप्रीत सिंह नामक व्यक्ति को अब भाजपा पार्टी आम आदमी पार्टी का फंड मैनेजर बता रही है I उन्होंने कहा कि भाजपा इस मामले में कुछ तथ्यों को छुपा रही है I उन्होंने बताया की यही व्यक्ति चरणप्रीत सिंह जिसे भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी का फंड मैनेजर बता रही है, एक साल पहले सीबीआई द्वारा इन्हें गिरफ्तार किया गया था I उन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद सीबीआई के जज एमके नागपाल ने चरणप्रीत सिंह को यह कहते हुए जमानत दे दी थी, कि उनके खिलाफ कोई पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं, जिससे कि यह साबित हो की चरणप्रीत सिंह इस तथाकथित शराब घोटाले में शामिल हैं I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक बार फिर इस चरणप्रीत सिंह को अब ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और इस प्रकार से दिखाया जा रहा है जैसे की इस तथाकथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल जी के बाद यही दूसरा व्यक्ति था I उन्होंने कहा भाजपा ऐसा केवल और केवल इसलिए कर रही है क्योंकि इस पूरे मामले में ईडी और सीबीआई के पास एक भी ऐसा साक्ष्य नहीं है, जिसके आधार पर ईडी तथाकथित भ्रष्टाचार के झूठे मामले को आगे चला सके I

सौरभ भारद्वाज ने चरणप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया, कि इसकी गिरफ्तारी इस आधार पर की गई है, कि गुजरात के किसी हवाला कारोबारी ने अपनी किसी डायरी में अपने हाथ से इसका नाम लिखा हुआ है I उन्होंने कहा कि अब तक इस तथाकथित शराब घोटाले के मामले में एक ही बात सुनने में आ रही थी कि साउथ की किसी लॉबी से पैसा दिल्ली आया और गोवा के चुनाव में वह पैसा इस्तेमाल किया गया I उन्होंने कहा कि यदि साउथ से पैसा आया और गोवा में चुनाव के दौरान पैसे का इस्तेमाल हुआ तो गुजरात के किसी हवाला कारोबारी ने अपनी डायरी में इस संबंध में इस व्यक्ति का नाम क्यों लिखा, यह बात समझ से बिल्कुल परे है I एक और महत्वपूर्ण बात बताते हुए सौरभ भारद्वाज ने सहारा बिरला डायरी का हवाला देते हुए कहा, कि यह सभी को मालूम है और सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश भी इस संबंध में आ चुके हैं, कि किसी भी डायरी में हाथ से लिखी हुई कोई भी एंट्री सबूत नहीं मानी जाती I उन्होंने कहा कि यदि डायरी में लिखी हुई बातों को सबूत माना जाता तो अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की भी जांच हो गई होती I क्योंकि जिस वक्त वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे उनका नाम भी सहारा बिरला डायरी में पाया गया था I

सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य महत्वपूर्ण बिंदु बताते हुए कहा कि चरणप्रीत को गिरफ्तार करने का जो दूसरा आधार बताया गया है, वह एक महिला का बयान है I जिसमें उसने कहा की गोवा में बीजेपी के मुख्यमंत्री का चुनावी कैंपेन में वह काम कर चुकी हैं I सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सीबीआई के रिकॉर्ड में यह बात दर्ज है, कि चरणप्रीत सिंह एक फ्रीलांसर है I जिन्होंने कांग्रेस और तृणमूल के साथ-साथ विभिन्न पार्टियों के अलग-अलग समय पर कैंपेन के काम देखे हैं और चरणप्रीत सिंह ने आखिरी जिस कैंपेन के लिए काम किया वह था, प्रधानमंत्री जी का विकसित भारत कैंपेन I सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार द्वारा रोजाना कुछ ना कुछ ऊल जलूल मामले लाकर यह कोशिश की जा रही है, कि देश की और दिल्ली की जनता के सामने अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचारी साबित किया जा सके I परंतु पिछले 2 साल की सारी कोशिशें के बावजूद, आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेताओं को जेल में डाल देने के बावजूद भी भाजपा शासित केंद्र सरकार की जांच एजेंसियों को एक भी ऐसा कोई सबूत नहीं मिल पाया जिससे कि यह साबित हो सके कि ऐसा कोई घोटाला हुआ भी है I

ये भी पढ़ें: सहारनपुर में CM योगी का रोड शो, सड़क के दोनों तरफ रही भारी भीड़..पूरे रास्ते जयश्री राम की गूंज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें