Advertisement

‘AAP’ विधायक राघव चड्ढा ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, बोले- कोरोना काल में हजारों लोगों को पहुंचाई मदद

Share
Advertisement

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) से राजेंद्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने आज (रविवार) को अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड “पहला साल बेमिशाल” पेश किया है। रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा की जनता ने बहुत विश्वास और प्यार से अपना कीमती वोट देकर मुझे अपना विधायक चुना था। पिछला साल कोरोना के चलते बेहद मुश्किल भरा रहा, लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में जनता की सेवा का हर मुमकिन प्रयास किया। आज जनता को अपने एक साल की रिपोर्ट कार्ड सौंप रहा हूं और आपसे आपका आशीर्वाद मांगता हूं।

Advertisement

आम आदमी पार्टी से राजेंद्र नगर के विधायक राघव चड्ढा ने अपना एक साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमने 24 घंटे विधायक हेल्पलाइन 9910944444 की शुरूआत की। क्षेत्र के निवासियों के लिए हेल्पलाइन एक जीवन रेखा के रूप में बनकर उभरी है। इस हेल्पलाइन पर अभी तक 75074 कॉल आई हैं और लोगों की मदद की गई। इसके अलावा बुद्ध नगर, गैस गोदाम टोडापुर, दसघरा समेत कई ऐसे इलाकों में पानी पहुंचाया, जहां आजादी के बाद आज तक पानी नहीं पहुंचा था। साथ ही, पुरानी पानी की लाइनों को बदला गया। केजरीवाल सरकार के सपना ‘हर घर तक साफ पानी’ पहुंचाने को पूरा किया है। विधानसभा क्षेत्र में 2.5 किलोमीटर नई पानी की पाइप लाइन बिछाई गई है। जल आपूर्ति के लिए 4 नए ट्यूबवेल लगाए गए। इसके अलावा अधिकारियों की जवाबदेही तय करने के लिए देर रात तक औचक निरीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा कि 35 नई सड़कों के प्रोजेक्ट तैयार करवाए गए हैं। विधानसभा क्षेत्र में बड़े स्तर पर नई सड़क बनाने एवं पुरानी सड़कों की मरम्मत करने का कार्य किया गया। उन क्षेत्रों तक भी सड़कें बनाई गईं, जहां पर आजादी के बाद भी विकास नहीं हुआ था। इसके लिए 9.3 करोड़ रुपए का बजट तैयार करवाया गया। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे के लिए 2300 स्थान चिन्हित किया गया। इन जगहों पर जल्द ही कैमरे लगने शुरु हो जाएंगे। विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार से अधिक नई स्ट्रीट लाइटें लगाई गईं हैं। राजेंद्र नगर क्षेत्र में 2.42 किलोमीटर की नई सीवर लाइन डाली गई। इसके लिए 169 लाख का बजट मंजूर कराया। इसके साथ ही, 150 से ज्यादा वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए गए हैं। दूसरी विधानसभाओं के मुकाबले लगभग 50 फीसद से अधिक हॉटस्पॉट बनाए गए। जिससे लोगों को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिल रही है।

‘आप’ विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि क्षेत्र में तालाबों को पुनर्जीवित करने के कार्य की शुरुआत की गई। टोडापुर दसघरा में सालों से सूखे तालाब को पुनर्जीवित करने के कार्य का उद्घाटन किया गया। इस तालाब को वर्षा जल संचयन के जरिए जीवित किया जाएगा। इससे क्षेत्र को जलभराव से राहत मिलेगी और भूजल को बढ़ाने का काम करेगा। दूसरी तरफ बुद्ध नगर में प्रवेश पर नाला भाजपा शासित एमसीडी के निकम्मेपन के चलते बदहाली का शिकार था। सत्ता में आने के दो महीने के अंदर ही अपने फंड से यहां निर्माण कार्य शुरू करवाया। इसके अलावा लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिलवाकर रोजगार प्राप्त करने में मदद की। विधानसभा क्षेत्र के नारायणा में एक विश्व स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन भी किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान 13 लाख से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध गया। करीब 27564 लोगों को राशन किट बांटे गए। यह केजरीवाल सरकार की तरफ से राशन कार्ड धारकों को दिए गए दोगुने राशन से अलग है। राजेंद्र नगर क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए एमसीडी का सैनिटाइजेशन का कार्य भी खुद करवाया। विधायक कार्यालय पर निरंतर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है। जिसमें आम लोग सीधे विधायक से आकर मिल सकते हैं। इसके अलावा, विधायक कार्यालय जनता की सेवा के लिए हर दिन खुला रहता है और हेल्प लाइन भी 24 घंटे चालू रहती है। विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में निर्माण कार्य किए गए हैं। जिसमें सड़क, पानी और सीवर सहित अन्य काम शामिल हैं।

विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि 400 से अधिक विधवा एवं विकलांगों को पेंशन दिलवाई गई है, जबकि 200 लेबर कार्ड बनवाए गए हैं। साथ ही, 7 हजार से अधिक आधार कार्ड अपडेट कराए गए। इसके अलावा 40 विधवाओं की बेटी के विवाह में मदद की गई। उन्होंने कहा कि मुझसे जुड़ने के लिए 8448384483 पर संपर्क कर सकते हैं। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *