भाजपा के कारण एमसीडी की सम्पत्ति को बेचने की आ गई नौबत – गोपाल राय

नई दिल्ली: गोपाल राय ने कहा, पूरी दिल्ली में एक संदेश जा रहा है कि दिल्ली में यदि कोई पार्टी या नेता काम कर सकता है तो वह आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हैं। दिल्ली सरकार ने वाकई काम करके दिखाया है। एमसीडी के अंदर लगातार 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी का जिस प्रकार शासन रहा और भ्रष्टाचार का आरंभ इतना नीचे गिरा, मेरे ख्याल से पूरे देश में यह पहला नगर निगम है जहां पर यह स्थिति आ गई है कि कंगाली के कारण अब उसकी परिसंपत्तियों को बेचने की नौबत आ गई है।
नगर निगम के अंदर भी हम बदलाव करेंगे, एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे और विकास की रफ्तार को और तेज करेंगे- गोपाल राय
आगे उन्होनें कहा कि अभी सुनने में आ रहा है कि जो पुरानी बिल्डिंग थी, नगर निगम की जो पुरानी सम्पत्ति थी अब उसको भी बेच खाने का सिस्टम चल रहा है क्योंकि भाजपा के लोगों को यह पता चल चुका है अब दिल्ली के लोग दोबारा उनके धोखे में नहीं आने वाले हैं। पिछली बार उन्होंने लोगों को धोखा दिया कि सारे प्रत्याशी बदल दिए गए हैं। अब तो सब कुछ अच्छा-अच्छा होगा लेकिन इतना बुरा हुआ है कि आज नगर निगम को बेचकर खाने की नौबत आ गई है। यह संदेश आज दिल्ली के लोगों के बीच में गया है। पिछ्ले उप चुनाव में भी यही संदेश गया। इसलिए दिल्ली की नगर निगम के अंदर जो लोग भी काम करना चाहते हैं वह आम आदमी पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल के दिल्ली विकास मॉडल, दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और तमाम सुविधाओं से प्रभावित होकर लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं
उन्होंने कहा, मैं दिल्ली के तमाम और भी लोगों से निवेदन करना चाहता हूं कि दिल्ली के अंदर कांग्रेस भाजपा को हटा नहीं सकती है। भाजपा को हटाने का एक ही रास्ता है कि जो लोग भी दिल्ली के अंदर काम चाहते हैं, साफ-सफाई चाहते हैं, भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं, सभी लोग आम आदमी पार्टी के साथ एकजुट हों। जिस तरह से दिल्ली के लोगों ने आप सरकार को विधानसभा में काम करने का मौका दिया और आम आदमी पार्टी ने करके दिखाया है। नगर निगम के अंदर भी हम बदलाव करेंगे। एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे और विकास की रफ्तार को और तेज करेंगे। तो आज मैं उषा शर्मा जी, संजय जी और उनकी पूरी टीम का पार्टी में स्वागत करता हूं। हमारे बीच मौजूद सोमदत्त जी जो सदर बाजार से हमारे विधायक हैं, मैं चाहूंगा कि वह भी दो शब्द कहें।
पूरी दिल्ली में एक ही संदेश, दिल्ली में यदि कोई पार्टी या नेता काम कर सकता है तो वह आम आदमी पार्टी है और अरविंद केजरीवाल हैं- गोपाल राय
सदर बाज़ार से आप विधायक सोमदत्त ने कहा अत्यंत हर्ष का विषय है कि माननीय श्री अरविंद केजरीवाल जी के दिल्ली विकास मॉडल, दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और तमाम सुविधाओं से प्रभावित होकर हमारे बीच मेरी विधानसभा सदर बाजार के किशनगंज वॉर्ड 81 से हमारी क्षेत्रीय कांग्रेस निगम पार्षद ऊषा शर्मा जी और उनके पति संजय शर्मा जी जो सामाजिक कार्यकर्ता हैं और इस वार्ड की कांग्रेस की एक बड़ी टीम आज आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो रही है। मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं और सभी का पार्टी में स्वागत है। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप पूरे सामर्थ्य के साथ काम करें और अरविंद केजरीवाल जी के विकास मॉडल को और आगे बढ़ाएं। रिपोर्ट- कंचन अरोड़ा