Advertisement

साइबर ठगीः लिंक पर क्लिक किया और लग गई एक लाख रुपये की चपत

साइबर ठगी का शिकार गणेश भगत।

साइबर ठगी का शिकार गणेश भगत।

Share
Advertisement

 बांका में साइबर ठग ने शहर के वार्ड संख्या 13 निवासी गणेश भगत को अपना शिकार बना लिया। ठगी में गणेश के खाते से एक लाख रुपये पार कर लिए गए। गणेश भगत ने साइबर थाना बांका में लिखित आवेदन दिया है।

Advertisement

गूगल पर अस्पताल के बारे में जुटा रहा था जानकारी

गणेश गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। इसी सिलसिले में उसने तीन दिन पूर्व मोबाइल पर गुगल से दिल्ली के बालाजी गुरूद्वारा हास्पीटल सर्च किया। जिस पर मिले मोबाइल नंबर पर कॉल कर जानकारी ली। इसके बाद एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और अपने को बालाजी गुरूद्वारा हास्पीटल का कर्मी बताया। उसने मोबाइल पर एक लिंक भेजा और गणेश से उसमें डिटेल भरने और 30 रुपये यूपीआई करने को कहा। गणेश ने 30 रुपये यूपीआई कर दिए। वह बुधवार को पटना एम्स इलाज कराने जा रहा था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर संदेश आया कि उसके बैंक खाता से 99 हजार 999 रूपये निकाले गए हैं। इस पर वह पटना से वापस अमरपुर आया और बैंक में पता किया तो पता चला कि उसके खाते से रुपये निकालकर पश्चिम बंगाल के पंजाब नेशनल बैंक के किसी खाते में जमा किए गए हैं। बांका साइबर थाना प्रभारी मोहम्मद सफदर अली ने बताया कि घटना की जानकारी है पीड़ित ने आवेदन दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट: दीपक कुमार सिंह, संवाददाता, बांका, बिहार

ये भी पढ़ें:धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन स्थलों का संगम है बिहारः तेजस्वी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *