Advertisement

बंगाल में लगातार हिंसा जारी, नेताओं की हत्या के बाद मिले ड्रम में भरे 65 देसी बम

बंगाल में लगातार हिंसा जारी, नेताओं की हत्या के बाद मिले ड्रम में भरे 65 देसी बम

बंगाल में लगातार हिंसा जारी, नेताओं की हत्या के बाद मिले ड्रम में भरे 65 देसी बम

Share
Advertisement

बंगाल में पंचायत चुनाव के बाद बोर्ड गठन को लेकर भी हिंसा जारी है। रविवार की सुबह बशीरहाट में टीएमसी नेता की हत्या के बाद अब दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर इलाके में देसी बम से भरे ड्रम बरामद किया गया है। ये बम रविवार को दक्षिण 24 परगना के ढोलाहाट थाने के मथुरापुर-1 ब्लॉक के भगवानपुर-हलदरपाड़ा इलाके से बरामद हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस ड्रम में 65 देसी बम थे। पुलिस ने देसी बमों को जब्त कर उन्हें बम निरोधक दस्ते को सौंप दिया है।

Advertisement

पुलिस सूत्रों की अगर मानें तो भगवानपुर-हलदरपारा इलाके के एक निवासी को रविवार दोपहर अपने घर के पीछे ड्रम से भरा बम मिला। ड्रम थैले में बंद हालत में था। स्थानीय निवासी सशंकित हैं। उन्होंने बैग उठाया तो देखा कि ड्रम में बम है।

स्थानीय लोगों ने धोखाघाट थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस जांच कर रही है कि बम कहां से आया। इसके पीछे कौन है। बता दें कि राज्य में पंचायत बोर्ड के गठन की प्रक्रिया को लेकर पिछले कई दिनों से विभिन्न इलाकों में हिंसक वारदात की घटनाएं बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले स्थानीय लोगों की एक टोली ने रात के अंधेरे में टोटो में ड्रम में बम ले जाते बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद रविवार को फिर भगवानपुर से ड्रम भरा बम बरामद किया गया।

वहीं मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाने के राजानगर इलाके में शनिवार रात से रविवार सुबह एक घर से तीन बम बरामद किये गये। रघुनाथगंज पुलिस ने बम बरामद किये। बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान मुर्शिदाबाद में सबसे ज्यादा हिंसी की घटना घटी थी और राजनीतिक हिंसा में लोगों की मौत हुई थी।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है। इससे पहले पिछले बुधवार भी भगवानपुर इलाके से बम तस्करी के दौरान चार ड्रम में भरे बम बरामद किये गये थे। इस बार ढोलाहाट में ताजा बम बरामद हुए हैं और पंचायत बोर्ड के गठन को लेकर छिटपुट हिंसा की घटनाएं लगातार घट रही हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले पंचायत बोर्ड के गठन के सिलसिले में कूचबिहार के भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर के सामने से दो ताजा बम बरामद किये गये थे। इस घटना से कूचबिहार के बक्सिरहाट इलाके में काफी उत्तेजना फैल गयी।

मंगलवार की सुबह सात बजे भाजपा मंडल संख्या 32 के अध्यक्ष दुर्गा आचार्य के घर के सामने से दो बम बरामद किये गये थे। वहीं, बीते दिन पुलिस ने मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में दो जगहों से बम और आग्नेयास्त्र बरामद किए थे। दो बाल्टी बम बरामद किये गये। 3 लोगों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें: एमपी बीजेपी चीफ वीडी शर्मा ने क्या कहा प्रियंका गांधी पर हुए 41 जिलों में FIR को लेकर, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *