Advertisement

CM Yogi in Agra: योगी सरकार ने आगरा वासियों को दी 5200 करोड़ की 124 विकास परियोजनाओं की सौगात

Share
Advertisement

CM Yogi in Agra: योगी सरकार ने 7 मार्च गुरुवार को आगरा वासियों को करीब 5200 करोड़ रुपए की 124 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के दबे कुचले लोगों का हित किया। आज बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का सम्मान हो रहा है। बाबा साहेब का सम्मान का मतलब दबे कुचले लोगों का सम्मान, संविधान का सम्मान। 

Advertisement

पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का दर्शन

CM Yogi in Agra: कोठी मीना बाजार मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समाज के बारे में सोचना पार्टी और उसकी आत्मियता को प्रदर्शित करता है। पिछले 10 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का हम दर्शन कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि एक ऐसा भारत जो जाति, मत, मजहब और भाषा के आधार पर नहीं बल्कि, इसके अंदर एक ही मंत्र के आधार पर हर गांव, हर गरीब, हर किसान  हर नौजवान और महिला सभी को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर के सम्मानजनक जीवन यापन करने के लिए उन्हें आगे बढ़ने के लिए कार्य करता है। वो मंत्र है, सबका साथ और सबका विकास। सर्व हिताय और सर्वजन सुखाय का वो भाव जो मोदी जी ने सबके विकास के मंत्र के माध्यम से देश को दिया था।

बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सम्मान, संविधान का सम्मान

सीएम योगी ने कहा कि आज मैं में दावे से कह सकता हूं, कि आजादी के बाद भी हमारा जो समाज दबा हुआ था, वंचित था। समाज की मुख्यधारा से अपने आपको विकसित महसूस करता था। आज उसे लगता है कि जब  डॉ. बीआर आंबेडकर जी के नाम पर मोदी के द्वारा पंच तीर्थ की घोषणा होती है और उन्हें मूर्त रूप दिया जाता है। उसे भी एहसास होता है कि देखिए बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का सम्मान का मतलब देश के संविधान का सम्मान, भारत की संसदीय प्रणाली का सम्मान और देश के कोटि- कोटि उन दबे कुचले उन लोगों को एक आवाज देने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया। 

महर्षि वाल्मीकि  के नाम पर अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट

CM Yogi in Agra: सीएम योगी ने अपने संबोधन कहा कि आपने देखा हो कि भगवान राम के साथ संवाद बनाने वाले जो एक त्रिकालदर्शी ऋषि थे, तो उनका नाम था महर्षि वाल्मिकी। और जब अयोध्या में राम जन्मभूमि 500 वर्षों का इतंजार समाप्त भव्य रामलला के दर्शन जनसाधारण को कराने की बारी आयी तो सबसे पहले मोदी जी ने महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या के इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण किया। ये पहली बार हुआ कि महर्षि वाल्मीकि के नाम पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बना। ये पहले नहीं हो पाया, लेकिन मोदी जी ने किया। अब आप जब अयोध्या जाएंगे, तो पहले दर्शन आपको महर्षि वाल्मीकि के होंगे।

पहले की सरकारों ने कुछ नहीं किया

सीएम योगी ने कहा कि काशी में सीरगोवर्धन, सदगुरू संत रविदास जी की पावन भूमि है। इस जमीन पर विवाद था। पहले की सरकारें कुछ नहीं कर पा रही थीं। जब मोदी जी सांसद बने काशी से, तो उन्होंने संकल्प लिया कि इसके लिए हमें कुछ करना है। आज वहां का परिणाम है कि आज वहां पर संत रविदास महाराज की 25 फुट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण कर दिया है। भव्य पार्क और म्यूजियम का निर्माण वहां पर हो गया है। अब उस पावन जगह पर जाने के लिए फोर लेन की कनेक्टिविटी भी हो गई है। पहले सिंगल लेन की भी सड़क नहीं थी। 

गरीब, दलित और वंचित को मिला अधिकार

CM Yogi in Agra: सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह से देश के अंदर सामाजिक न्याय के पुरोधाओं को सम्मान देने का कार्य मोदी जी ने किया है। वैसे ही गरीब, दलित और वंचित को भी उसका अधिकार देने का काम किया। हर गरीब को मकान मिल गया। हर गरीब के घर में शौचालय बन गया। हर गरीब को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल गई। हर गरीब को वंचित को उसकी आवाज को मजबूती प्रदान करने कार्य किया गया। ये समाज वो समाज है, जिसने सदैव देश और धर्म के लिए अपने आपको बलिदान किया और अपनी आहुति दी है।

पीएम मोदी ने दी आगरा को मेट्रो की सौगात

सीएम योगी ने कहा कि आगरा वासियों को पीएम मोदी के करकमलों से मेट्रो की सौगात मिली। इसके साथ ही आगरा के एक महत्वपूर्ण स्टेशन का नाम डॉ. भीम राव आंबेडकर के नाम पर भी किया गया। आज 5200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी आगरा वासियों को उपलब्ध हो रही है। एक बार फिर से हमारे अनुसूचित समाज ने तय कर दिया कि दाता की भूमिका है, तो दाता ही भूमिका में ही वह काम करेगा। आज भी वह उस रूप में कार्य कर रहा है।

अनुसूचित जनजाति को आवास, भूमि उपलब्ध कराई

सीएम ने कहा कि पीएम मोदी जी की प्रेरणा से हमने उत्तर प्रदेश के अंदर हमने तय किया है कि अनुसूचित जाति से चुने हुए जितने भी छात्र है, उनकी छात्रवृत्ति 2016 की तुलना में दोगुनी की जा चुकी है। उत्तर प्रदेश के अंदर जहां पर जो गरीब भी बसा होगा, वह आरक्षित श्रेणी की भूमि नहीं तो, उस जमीन का मालिकाना अधिकार उसका पट्टा उसी के नाम करके उसको आवास की सुविधा देने का काम किया जा रहा है। अगर आरक्षित श्रेणी की भूमि है, तो पहले उसको पट्टा दिया जाएगा, कब्जा करवाया जाएगा, आवास उपलब्ध कराया जाएगा। तब उनको यहां से पुनर्वास की व्यवस्था होगी। हर एक के पास उनका राशन कार्ड है। आज सरकार की सभी प्रकार की योजनाओं से आच्छादित होकर आगे बढ़ रहा है और सम्मानजनक तरीके से अपनी प्रतिभा का लाभ देश और समाज को देने का काम कर रहा है। 

डबल इंजन की सरकार में सबका सम्मान

सीएम योगी ने कहा कि ये डबल इंजन की वही सरकार है जो सरकार महाराजा सुहेलदेव के नाम पर आजमगढ़ में विश्वविद्यालय का निर्माण करती है, तो लखनऊ में महाराज बिजली पासी के किले का पुनरुद्धार करके वहां पर भव्य स्मारक बनाने का कार्य करती है। ये सरकार सामाजिक न्याय के मूल सिद्धांतों का सम्मान करती है और इसकी मूल प्रेरणा हैं प्रधानमंत्री मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी। पीएम की अवधारणा सबका साथ सबका विकास के साथ देश आगे बढ़ रहा है। आप सब लोग आए हैं तो ब्रज भूमि का भ्रमण जरूर कीजिए। आगरा शिवाजी महाराज की पराक्रम की जमीन है।

लोकार्पित हुई प्रमुख परियोजनाएं-

  • खैरागढ़ में राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय आईटीआई भवन, 
  • फतेहाबाद में जनपदीय ड्रग वेयर हाउस, 
  • आगरा- शमशाबाद- राजाखेड़ा मार्ग पर नवीनीकरण कार्य
  • अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत वेस्टर्न जोन सीवरेज परियोजना आगरा पेयजल आपूर्ति परियोजना फेज- 3 
  • आगरा- बाह- कचारा घाट मार्ग के किमी 81 से जैतपुर कलां नन्दगवां पिनाहट तासोड (राजस्थान सीमा) मार्ग का 2 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 
  • अछनेरा ब्लॉक के ग्राम- अभेदोपुरा में राजकीय आईटीआई भवन,
  • धनौली ड्रेनेज नगर पंचायत फतेहाबाद में नाला निर्माण
  • आगरा-देवरी-इरादत नगर मार्ग का किमी 4 से 23.65 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण 
  • एबीके मार्ग से प्रताप पुरा इंधौन मार्ग- खंदौली आंवलखेड़ा मार्ग 
  • सैंया से खेरिया वाया लादूखेड़ा मार्ग 
  • मंडलीय होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र 
  • आगरा इनर रिंग रोड प्रथम एवं द्वितीय चरण को जोड़ने हेतु फतेहाबाद रोड पर फ्लाईओवर

इन प्रमुख परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास-

  • 17 भूमिगत जलाशय, 1,956 किमी. राइजिंगमेन 
  • 407 शिरोपरि जलाशय 7,598 किमी वितरण प्रणाली
  • 2,96,833 क्रियाशील गृह जल संयोजन 
  • राजकीय मेडिकल कॉलेज के लेडी लॉयल महिला चिकित्सालय परिसर का विस्तारीकरण 
  • खंदौली थाना परिसर में टाइप-ए एवं टाइप-बी के आवासीय भवन
  • अनावासीय भवन एवं सर्विस ब्लॉक 
  • पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल 
  • एसएन मेडिकल कॉलेज में 72 एवं 48 बेड की क्षमता के छात्रावास
  • 14,000 नगर सीवर गृह संयोजन, 1,500 नग हाउस कनेक्टिंग चैम्बर्स एवं 5.04 किमी सीवर लाइन 
  • बोदला-बिचपुरी-भरतपुर मार्ग पर ईदगाह-बांदीकुई रेल सेक्शन में किमी 10/3-4 के समपार संख्या-10ए पर 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु 
  • राजपत्रित अधिकारियों हेतु पुलिस लाइन में मल्टीस्टोरी आवासीय भवन

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *