Advertisement

Bihar: जहां थे वहीं आ गए… अब इधर-उधर जाने का सवाल नहीं- नीतीश कुमार

CM Nitish to Press

CM Nitish to Press

Share
Advertisement

CM Nitish to Press:  विधान भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात की। इसके अलवा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी ने भी मीडिया से बात की। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जहां थे वहीं आ गए अब इधर-उधर जाने का सवाल नहीं।’

Advertisement

‘किया जाएगा मंत्री मंडल का विस्तार’

वहीं नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा क मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बोला ’8 नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली और बाकी को जल्द ही शामिल किया जाएगा। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।’

‘सभी लोकसभा सीटें जीतेंगे’

वहीं बीजेपी नेता और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा ‘लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे… 2020 में हम चुनाव जीतकर लालू प्रसाद यादव के पूरे परिवार को हराकर आए थे, आगे भी हराएंगे।’

शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सीएम नीतीश कुमार और जेपी नड्डा के बीच बातचीत भी हुई। इस दौरान दोनों एक दूसरे से मुस्कुराते हुए बात करते नजर आए।

‘विश्वास पर खरा उतरूंगा’

बिहार के नवनिर्वाचित उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, “प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष(जेपी नड्डा) ने मुझ पर विश्वास किया है। मैं उस पर खरा उतरूंगा…। सुशासन का फिर से बेहतर माहौल हम सब मिलकर खड़ा करेंगे। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि महिलाओं, युवाओं, किसानों का उत्थान किया जाएगा… हमने उनसे(तेजस्वी यादव) कई बार पूछा कि NDA की समय में जो संकल्प प्रारंभ हुआ था उससे हटकर आपका क्या विजन रहा?…”

‘मेहनत का फल मिला’

वहीं बिहार के नवनिर्वाचित डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की पत्नी सुशीला देवी ने कहा, “हमने उन्हें जनता की सेवा करते हुए देखा है और वे अब जनता के लिए ही उप मुख्यमंत्री बने हैं… उन्होंने बहुत मेहनत की है, उन्हें मेहनत का ही फल मिला है।”

यह भी पढ़ें: पलटिस कुमार को भी “गिरगिट रत्न“ से सम्मानित करना चाहिए- तेजप्रताप

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *