CM केजरीवाल को मिला अखिलेश यादव का साथ, ‘केंद्र के अध्यादेश को मिलेगी मात’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) बुधवार (07 जून) को लखनऊ पहुंचे। दोनों नेताओं की मुलाकात समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से हुई। अखिलेश और APP नेताओं की मुलाकात के बाद एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस हुआ। जिसमें विपक्षी नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला।
बता दें कि सीएम केजरीवाल प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग के अधिकार से संबंधित केंद्र सरकार के बिल को राज्यसभा में नामंजूर कराने की कवायद में जुटे हैं। इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविं केजरीवाल गैर भाजपा दल के नेताओं से मिलकर उनसे समर्थन मांग रहे हैं। इसी कड़ी में आज यानी बुधवार को लखनऊ आकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, यूपी के प्रभारी सांसद संजय सिंह, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना सिंह और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा भी पहुंचे।
अब तक इन विपक्षी नेताओं से कर चुके हैं मुलाकात
केन्द्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ समर्थन जुटाने के लिए केजरीवाल बीते 23 मई से ही देश भर में घूमकर विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं । केजरीवाल ने अब तक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया को मिली 7 घंटे की जमानत, HC ने इन शर्तों के साथ दी राहत