Advertisement

Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने किया गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण

CM Inaugurated

योजना का शुभारंभ करते सीएम नीतीश कुमार।

Share
Advertisement

CM Inaugurated: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नवादा जिला के कादिरगंज के पौरा गांव में गंगाजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने लोकार्पण के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

Advertisement

CM Inaugurated: किया जल शोधन संयत्र का अवलोकन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 36 मिलियन लीटर क्लियर वाटर पंप हाउस का बटन दबाकर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने जल शोधन संयंत्र का अवलोकन किया। इस दौरान जल शोधन संयंत्र के अवयव प्री सेटलिंग टैंक, कैस्केड एरियेटर, फ्लैश मिक्सचर, क्लैरी फ्लो कुलेटर एवं फिल्टर यूनिट के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

परिसर में किया पौधरोपण

मुख्यमंत्री ने जल शोधन केंद्र परिसर में पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री ने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों और अभियंताओं को सम्मानित किया। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया। इस दौरान गंगाजल आपूर्ति योजना पर आधारित एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गई।

स्वयं पानी पीकर की योजना की शुरूआत

मुख्यमंत्री ने स्वयं पानी पीकर नवादा में हर घर तक गंगाजल को शुद्ध पेयजल के रूप में पहुंचाने की शुरुआत की। अब गंगाजी राजगृह जलाशय से लगभग 20 किलोमीटर पाईप लाईन बिछाकर नवादा के पौरा में जल-शोधन संयंत्र तक गंगाजल को पहुंचाया जा रहा है। जहां से नवादा शहर के घर-घर में बुडको (नगर आवास एवं विकास विभाग) द्वारा पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।

36 मिलियन लीटर पानी रोज होगा साफ

पौरा (नवादा) के इस जल-शोधन संयंत्र में 36 मिलियन लीटर पानी रोज साफ करने की क्षमता है। एक मास्टर अंडरग्राउण्ड रिजर्वायर (MUGR) का निर्माण भी किया गया है। जिसमें 36 मिलियन लीटर पानी साफ करने के बाद रखा जा सकता है। वाटर टैंकों के माध्यम से नवादा शहर के सभी घरों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन 135 लीटर (8-9 बाल्टी) की दर से गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। विद्युत आपूर्ति के लिए पौरा स्थित जल-शोधन संयंत्र के पास ही अलग से विद्युत सब-स्टेशन का भी निर्माण किया गया है। इसके बाद मुख्यमंत्री मोतनाजे पहुंचे और मोतनाजे जल शोधन संयंत्र का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।

संजय कुमार झा सहित अन्य मंत्री रहे मौजूद

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सह सूचना एवं जन-सम्पर्क मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री सह नवादा जिला के प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ, विधायक प्रकाश वीर, विधायक नीतू कुमारी, विधायक विभा देवी, विधान पार्षद अशोक कुमार, पूर्व विधायक कौशल यादव, पूर्व विधायक प्रदीप कुमार, पूर्व विधान पार्षद सलमान रागिब, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar News: जेडीयू के मंत्री अशोक चौधरी बोले…संसद की सुरक्षा में हुई चूक

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें