Advertisement

Bihar: CM नीतीश ने जनता दरबार में सुनीं राज्यवासियों की समस्याएं, दिए निर्देश

CM in Janta Darbar

समस्याएं सुनते सीएम नीतीश कुमार।

Share
Advertisement

CM in Janta Darbar: सोमवार को पटना के 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 47 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

Advertisement


CM in Janta Darbar: फरियादी ने कही नियुक्ति में बिलंब की बात

मुंगेर जिला से आए अभिषेक कौशिक ने मुख्यमंत्री से कहा कि शिक्षा विभाग में मेरे पिताजी कार्यरत थे, जिनकी मृत्यु हो गई। अनुकंपा के आधार पर की जानेवाली नियुक्ति में विलंब हो रहा है। कैमूर जिला के मोहनिया प्रखंड से आए एक ग्रामीण ने शिकायत की कि अर्रा गांव के सरकारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में स्थानीय
निवासियों द्वारा गंदा पानी बहाया जाता है। इससे जलभराव और पठन-पाठन कार्य में असुविधा होती है।

कोई बोला, अब तक नहीं मिला योजना का लाभ

मुजफ्फरपुर जिला से आयी देवयानी भारती ने बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिलने की बात कही। बक्सर जिला के ब्रह्मपुर से आए उदय कुमार उज्जैन ने सरकारी विद्यालय परिसर की जमीन का असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की।

गांव बड़की परासिया में प्राथमिक विद्यालय खुलवाने की मांग

मधेपुरा जिला से आए पिंटू कुमार ने कहा कि ग्वालपाड़ा प्रखंड के सुखासन पंचायत में सुरसा नदी से बरसात के दिनों में भीषण कटाव होता है। कटाव निरोधात्मक कार्य कराने की कृपा करें। समस्तीपुर जिले से आए दिव्यांग मोहम्मद कलमुद्दीन ने बैटरी चालित ट्राई साइकिल की मांग की। गया जिले से आए मदन सिंह ने कहा, उनके गांव बड़की परासिया की आबादी 1200 से अधिक है, वहां प्राथमिक विद्यालय नहीं है। सीएम ने इन समस्याओं को सुलझाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर त्वरित कार्रवाई करने की बात कही.


विजय कुमार चौधरी, मदन सहनी सहित ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान, श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम, सूचना प्रावैधिकी मंत्री मो इसराईल मंसूरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: समस्तीपुर के एक घर में डकैतों का धावा, नकदी और जेवर ले गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *