Advertisement

ECI Direction: अफवाह फैलाई तो भुगतने होंगे बुरे अंजाम

Share
Advertisement

ECI Direction: आगामी पांचों राज्यों के चुनाव के लिए चुनाव आयुक्त ने नई दिशानिर्देश जारी की है। दिशानिर्देश के माध्यम से चुनाव आयोग ने कहा अगर किसी शरारती तत्व ने चुनाव के दौरान झूठी शिकायत और अफवाह फैलाई तो ऐसे शख्स के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टियों, प्रत्याशियों के साथ कुछ शरारती तत्वों की तरफ से मिलने वाली झूठी शिकायत से परेशान है। इसके लिए आयोग ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटने की पूरी तैयारी कर ली है।

Advertisement

ECI Direction: गलत शिकायत पर होगी सख्त कार्रवाई

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने बताया यदि किसी शख्स के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत गलत निकली या फिर शिकायत किसी को परेशान करने के उद्देश्य से दर्ज कराई गई तो ऐसे में शिकायतकर्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। और उसके खिलाफ आपराधिक केस भी दर्ज किए जा सकते है।

झूठी शिकायत से परेशान चुनाव आयोग

भारतीय चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले चुनाव में आचार संहिता के दौरान बड़ी संख्या में शिकायतें ऐसी थी, जो फर्जी थी। या फिर उन्हें गलत तरीके से किसी को परेशान करने के लिए पेश किया गया था। शिकायतों के मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम ने इसकी गहनता से जांच की तो सच्चाई कुछ और ही निकली।

ये भी पढ़ें- Delhi News: दलील अनुमान पर नहीं बल्कि सबूतों पर आधारित होनी चाहिए- SC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *