Advertisement

Chhattisgarh News: सरपंच ने जारी किया फरमान, नवरात्रि का चंदा नहीं दिया तो घर में नहीं जलेगा चूल्हा

Share
Advertisement

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम पंचायत गिधौरी में सरपंच पति ने एक अजीब फरमान जारी किया है। इस फरमान का ग्रामीण जमकर विरोध कर रहे हैं। सरपंच पति गोविंदा कंवर ने कहा है कि अगर गांव वाले नवरात्र के चंदा नहीं देते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाला राशन नहीं दिया जाएगा। सरकारी राशन के पात्र लोगों को राशन लेने से पहले नवरात्रि का चंदा जमा करना होगा उसके बाद ही उन्हें राशन का सामान दिया जाएगा। जो ग्रामीण चंदा नहीं देगा उसे इस महीने का राशन भी नहीं मिलेगा। सरपंच पति की यह बात सुनकर ग्रामीणों ने विरोध किया गया है।

Advertisement

चंदा नहीं दिया तो घर में नहीं जलेगा चूल्हा

ग्रामीणों का कहना है कि यह कैसा तुगलकी फरमान है। पहले घर-घर आकर चंदा लिया जाता था जहां ग्रामीण अपने स्वेच्छा से चंदा देते थे लेकिन इस बार सरपंच पति का फरमान आया है कि पहले 101 रुपए और एक किलो चावल चंदा दो तब जाकर इस महीने का सरकारी राशन मिलेगा। राशन दुकान में राशन लेने आए ग्रामीणों ने बताया कि जिन लोगों ने चंदा नहीं दिया उन्हें इस महीने का राशन नहीं दिया गया है।

पहले घर-घर जाकर लेते थे चंदा

ग्रामीण कार्तिक दास ने बताया कि गांव में पहले पंच, सरपंच घर जा जाकर पूजा पाठ का चंदा लेते थे। इस दौरान जिस ग्रामीण की जितनी शक्ति होती थी वो उतना चंदा देता था। किसी को कई दिक्कत नहीं होती थी लेकिन इस बार सरपंच के आदेश के कारण गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है। जो गरीब हैं रोज कमाते हैं खाते हैं उसके लिए बड़ी दिक्कत है। उन्होंने कहा कि यह गलत फैसला है।

ये भी पढ़े: 13 साल बाद HC ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने का दिया आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *