Advertisement

Mahadev App case में FIR के बाद सामने आई पूर्व CM भूपेश बघेल की पहली प्रतिक्रिया

bhupesh baghel on Mahadev App case
Share
Advertisement

Mahadev App case: लोकसभा चुनाव से पहले महादेव ऐप मामले में FIR पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की मुश्किलें बढ़ाती नजर आ रही है। दरअसल, रविवार (17 मार्च) को बहुचर्चित महादेव एप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।

Advertisement

छत्तीसगढ़ पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और महादेव ऑनलाइन सट्टेबाज़ी के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया किया है। कुल 16 लोगों पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने FIR  दर्ज की है। अब इसपर पूर्व सीएम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

Mahadev App case: ये बोले पूर्व सीएम

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “2021 से, IT, ED और CBI इस पर हैं, वे सभी स्थानों पर गए हैं और सभी को मेरा नाम लेने की धमकी दी है, लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। तब छत्तीसगढ़ सरकार जांच कर रही थी लेकिन ED ने हस्तक्षेप किया। अगर मैं कमजोर होता तो सभी एजेंसियां मेरे पीछे नहीं आतीं। सभी केंद्रीय एजेंसियां छत्तीसगढ़ जैसे छोटे राज्य में सबसे ज्यादा छापेमारी कर रही हैं। मुझे समझ नहीं आता कि वे डरे हुए क्यों हैं?”

पूर्व सीएम पर लगे हैं ये आरोप

दरअसल, राज्य के नेता और पुलिस अधिकारी प्रोटेक्शन मनी लेकर अवैध कारोबार में आरोपियों की मदद कर रहे थे। पूर्व सीएम बघेल पर पुलिस के एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत आरोप लगाया गया हैं। इस एफआईआर में भूपेश बघेल के अलावा महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 16 अन्य लोगों का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें- Mahadev App case: चुनाव से पहले कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत 16 पर FIR दर्ज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें