Advertisement

CG: 25 करोड़ की ज्वेलरी उड़ाने वाले दो गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ में कई बड़ी चोरियों को दिया अंजाम

Share
Advertisement

Chhattisgarh: बिलासपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली के जंगपुरा और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई सात चोरियों के मामले में लोकेश श्रीवास और उसके साथी शिवा चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास दिल्ली से चोरी किया गया 18 किलो से ज्यादा सोने और हीरे की ज्वलैरी भी जब्त की गई है। पुलिस को ये बड़ी सफलता एसपी संतोष सिंह के नेतृत्व में मिली है।

Advertisement

करोड़ो की चोरियों का दिया अंजाम

दरअसल, बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सात चोरी की वारदातों को अजांम दिया गया था। मामले को संजीदगी से लेते हुए एसपी संतोष सिंह ने एसीसीयू और सिविल लाइन पुलिस को जांच कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। पुलिस जांच के दौरान चोरी में शामिल दूर निवासी लोकेश के बारे में जानकारी मिली। इस सूचना के बाद बिलासपुर पुलिस, दुर्ग पुलिस और रायपुर पुलिस के सहयोग से दुर्ग समृतिनगर थाना क्षेत्र के एक घर से लोकेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से बिलासपुर में हुई चोरी के मामले में 12.50 लाख के माल की जब्ती की गई है।

वहीं आरोपी से कढ़ी पूछताछ करने पर राजधानी दिल्ली के जंगपुरा में सनसनीखेज ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी की बात भी कबूल की। आरोपी के कब्जे से दिल्ली जंगपुरा में चोरी हुए 18 किलो से ज्यादा के सोना और हीरे के आभूषण मिले हैं। ये कोई छोटी चोरी नहीं है दिल्ली से हुई चोरी 25 करोड़ की चोरी है। जिसके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें:Chhattisgarh: रायपुर में अमित शाह की 7 घंटे चली हाई लेवल मीटिंग, जल्द जारी होगी दूसरी लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें