Advertisement

अधिकारियों के साथ आयुक्त ने जांची छठ महापर्व की व्यवस्थाएं

Chhath Mahaparv Preparation

Chhath Mahaparv Preparation

Share
Advertisement

Chhath Mahaparv Preparation: आगामी छठ पर्व को देखते हुए प्रदेश के आला अधिकारियों ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। इसी क्रम में आयुक्त, पटना प्रमंडल, कुमार रवि द्वारा जिलाधिकारी, पटना, चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना राजीव मिश्रा, नगर आयुक्त, पटना नगर निगम अनिमेष कुमार पराशर एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ छठ महापर्व, 2023 की तैयारियों एवं व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

Advertisement

Chhath Mahaparv Preparation:15 से अधिक घाटों तक पैदल भ्रमण

सुबह 07.00 बजे दीघा पाटीपुल घाट से निरीक्षण प्रारंभ किया गया। अधिकारियों द्वारा लगभग दो घंटा तक 15 से अधिक घाटों का पैदल भ्रमण किया गया। करीब 11 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सभी घाटों की वर्तमान स्थिति का अवलोकन किया गया।

सभी विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय के निर्देश

आयुक्त कुमार रवि ने शिवा घाट, दीघा पाटीपुल घाट, मीनार घाट, बिन्दटोली घाट, जेपी सेतु पश्चिमी घाट, जेपी सेतु पूर्वी घाट, गेट नं. 93 घाट, गेट नं. 88 घाट, गेट नं. 83 घाट, कलेक्ट्रेट घाट तक सभी छोटे-बड़े सभी घाटों का एक-एक कर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी घाटों पर मुस्तैद हैं। 24×7 तैयारी की जा रही है। आयुक्त ने नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, आपदा प्रबंधन, विद्युत, भवन निर्माण, पीएचइडी सहित सभी संबद्ध पदाधिकारियों को आपस में समन्वय सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से एवं ससमय संपन्न करने का निर्देश दिए।

Chhath Mahaparv Preparation: इस वर्ष जलस्तर कम होने की संभावना

जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने आयुक्त को बताया कि गंगा नदी का जलस्तर आज सुबह 06:00 बजे दीघा घाट पर 44.86 मीटर एवं गाँधी घाट पर 44.17 मीटर था। विगत वर्ष दीघा घाट में छठ पर्व के दिन 30 अक्टूबर, 2022 को जल-स्तर 47.51 मीटर तथा 31 अक्टूबर, 2022 को 47.37 मीटर था। इस वर्ष छठ के समय तक जल-स्तर वर्तमान स्तर से लगभग एक मीटर अर्थात सवा तीन फीट कम होने की संभावना है।

सुरक्षात्मक बैरीकेडिंग करने और साइनेज लगाने के निर्देश

आयुक्त रवि ने अधिकारियों को निर्देश दिया, सभी घाट पर सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग एवं साइनेज लगाया जाएं। खतरनाक घाटों को चिह्नित करते हुए लाल रंग के कपड़े से घेर दें। सभी घाटों पर बड़े-बड़े अक्षरों में घाटों का नाम एवं वाच टॉवरों तथा अन्य सुरक्षात्मक संरचनाओं की नंबरिंग करने का निदेश दिया गया।

Chhath Mahaparv Preparation: ‘24×7 तैनात रहे आपदा प्रबंधन तंत्र’

एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ टीम की तैनाती करने के साथ संपूर्ण आपदा प्रबंधन तंत्र को 24×7 क्रियाशील रखने का निदेश दिया गया। आयुक्त ने कहा कि छठ पूजा के प्रसंग में जेपी गंगापथ एक नई संरचना है। विगत वर्ष से छठ पूजा के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा है।

Chhath Mahaparv Preparation: पार्किंग, घाटों के नजदीक बनाने के निर्देश

बताया गया कि अशोक राजपथ से जेपी गंगा पथ के नीचे अंडरपास से घाटों तक आने-जाने का मार्ग सुचारू एवं सुगम रहेगा। आयुक्त ने कहा कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल यथासंभव घाटों के नजदीक रहेगा। एप्रोच रोड अच्छी स्थिति में रहेगी। उत्कृष्ट साफ-सफाई एवं प्रकाश-व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी। आयुक्त कुमार रवि ने कहा पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल, चेंजिंग रूम, व्रतियों के ठहरने हेतु शेड, घाटों के बाहर वाहन पार्किंग की सुविधा रहेगी।

Chhath Mahaparv Preparation: तमाम विभागीय अधिकारी रहे मौजूद

उन्होंने बताया कि घाटों पर नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। ध्वनि-विस्तारक यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन रहेगा। सभी छठ घाटों पर विद्युत कर्मियों एवं तकनीशियनों की टीम तैनात रहेगी। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, पटना तनय सुल्तानिया, नगर पुलिस अधीक्षक, (मध्य) वैभव शर्मा, प्रमंडलीय आयुक्त के सचिव प्रीतेश्वर प्रसाद, अपर नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, अधीक्षण अभियंता, जल संसाधन विभाग एवं अन्य भी उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: ‘आधिकारिक बेबसाइट से ही जानें वायु गुणवत्ता के आंकड़े’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें