Advertisement

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में आज फिर हुआ बवाल

Chandigarh Municipal Corporation Finance and Contract Committee meeting

Chandigarh Municipal Corporation Finance and Contract Committee meeting

Share
Advertisement

Chandigarh Municipal Corporation: चंडीगढ़ नगर निगम पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसकी शुरुआत मेयर के चुनाव से हुई थी और मामला सुप्रीम पहुंच गया था। वहीं दूसरी तरफ मेयर चुनाव में पहले बीजेपी के उम्मीदवार को विजय घोषित किया गया था लेकिन फिर बाद में सुप्रीम कोर्ट ने मतगणना अवैध घोषित कर दी थी। अब दोबारा मतगणना में इंडिया गठबंधन का उम्मीदवार विजय Chandigarh Municipal Corporation घोषित किया गया था।

Advertisement

फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी का हुआ इलेक्शन

गौरतलब है कि सोमवार 11 मार्च को नगर निगम की बैठक हुई। जिसके बाद आज फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी का इलेक्शन होना था। लेकिन इस कमिटी में 5 मेंबर होते हैं। और 5 पदों के लिए 6 पार्षदों ने नामांकन दाखिल कर दिया था। इसमें तीन पार्षद आम आदमी पार्टी के थे और तीन पार्षद बीजेपी के थे। मतदान शुरू होने से पहले ही पार्षदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। इस बैठक में सांसद किरण खेर भी आई थीं। लेकिन हंगामा बढ़ता देख वह चंद मिनटों में ही वापस चली गईं।

बीजेपी को पिछले दो साल में नियमों का ख्याल नहीं हुआ

बता दें, कि बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षदों ने पहले कन्फर्मेशन के मिनिट्स को लेकर इलेक्शन नहीं होने दिए। इसके बाद लॉ ऑफिसर ने रूल रेगुलेशन बताए, उसके बाद कंफर्मेशन मिनिट्स के बाद चुनाव होने शुरू हुए। इस दौरान मेयर कुलदीप कुमार ने कहा कि आज भाजपा को सभी नियम कायदे याद आ गए हैं लेकिन पिछले दो सालों में जिस तरह से प्रक्रिया चल रही थी उस समय कुछ नहीं हुआ।

मतदान शुरू होते ही बीजेपी पार्षद ने वापस लिया नाम

कहा जा रहा है कि भारी हंगामे के बीच जब फाइनेंस एंड कांट्रैक्ट कमेटी के इलेक्शन शुरू हुआ। फिर वार्ड नंबर 1 से आप पार्षद जसविंदर कौर ने वोटिंग की जाने लगी। ऐसे में भाजपा पार्षद जसमनप्रीत ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद 5 पदों के लिए पांच ही नामांकन शेष रह गए। इसके बाद फाइनेंस एंड कांटेक्ट कमेटी के मेंबरों में आम आदमी पार्टी के रामचंद्र यादव, जसविंदर कौर और कांग्रेस पार्षद तरुणा मेहता सदस्य बने। भाजपा के महेश इंद्र सिधू ओर लखबीर सिंह बिल्लू फाइनेंस एंड कांटेक्ट कमेटी के मेंबर बने।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें