Advertisement

CBSE: कक्षा तीन के बच्चों के लिए रोबोटिक्स, एनिमेशन जैसे एडवांस पाठ्यक्रम

Share
Advertisement

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बदलाव के साथ स्कूली शिक्षा का दायरा भी पहले की अपेक्षा बहुत परिवर्तित रूप में देखने को मिल रहा है। इस नीति के तहत सीबीएसई(CBSE), आईसीएसई(ICSE) के स्कूलों में इस बार कक्षा एक से तीसरी तक के बच्चों को रोबोटिक्स जैसे एडवांस पाठ्यक्रम पढ़ाए जा रहे हैं। कक्षा तीन से बच्चों को एनिमेशन और पांचवीं के बच्चों को कोडिंग सिखाई जा रही है। साथ ही हिंदी , गणित, अंग्रेजी, विज्ञान और साहित्य आदि विषयों पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। रोबोटिक्स, एनिमेशन और कोडिंग के लिए स्कूलों में आधुनिक लैब तैयार कराई जा रही है। कुछ स्कूलों में बच्चों को बाहरी संस्थाओं से सामंजस्य स्थापित कर वर्चुअल कक्षाओं का संचालन भी किया जा रहा है।

Advertisement

पद्मावती एकेडमी के प्रबंधक पारुष अरोड़ा ने बताया कि रोबोटिक्स पाठ्यक्रम को लेकर बच्चों में गजब का उत्साह है। आने वाला समय तकनीक का है। स्कूल स्तर पर ही बच्चों को भविष्य के लिए तैयार किया जा रहा है। इस विषय में बच्चों को प्राथमिक जानकारी मुहैया कराने के लिए शुरुआत कक्षाओं में इसे लागू किया गया है। फिलहाल, इसके लिए बाहरी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है। जल्द ही व्यवस्थित लैब का निर्माण कराया जाएगा।

10 लाख से तैयार हुई रोबोटिक्स लैब

माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. सौरभ कुमार अग्रवाल ने बताया कि रोबोटिक्स, एनिमेशन और कोडिंग का पाठ्यक्रम बच्चों के लिए भविष्य को देखते हुए बेहद कारगर है। बताया कि स्कूल में लैब की शुरुआत कर दी गई है। 10 लाख की लागत से आधुनिक लैब का निर्माण कराया गया है। लैब निर्माण संस्था के तहत अमेरिका से पहुंचे मास्टर ट्रेनर के जरिए स्कूल के शिक्षकों को 14 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया।

ये भी पढ़ें: UP: कूड़े के ढेर में मिला नवजात शिशु, बना आधी संपत्ति का मालिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें