Advertisement

चार जिलों में ईमानदारी से कराई जाए जनगणना- रविशंकर प्रसाद

Caste Census

Caste Census

Share
Advertisement

Caste Census: पटना साहिब से लोकसभा सांसद, पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राज्य सरकार से बड़ी मांग की है। रविशंकर प्रसाद का कहना है कि राजधानी पटना और प्रदेश के तीन अन्य जिलों मोतिहारी, बेतिया और भागलपुर में ईमानदारी से जनगणना की जाए।

Advertisement

Caste Census: ‘हमने जातीय जनगणना का किया पूरा समर्थन’

बुधवार को राजधानी के प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रविशंकर प्रसाद ने जातीय गणना को लेकर एक के बाद एक कई बातें मीडिया के सामने रखीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में अतिपिछड़े, पिछड़े वर्ग के सांसद सबसे अधिक हैं। एससी, एसटी विधायक, सांसद भी सबसे अधिक हैं। ओबीसी को हमने परिवार की सीमा में नहीं बांधा। बीजेपी ने जातीय गणना को पूरा समर्थन दिया, हमारी सरकार ने समर्थन दिया लेकिन ठीक से कराने की बाते भी कही थी।

Caste Census: ‘नीतीश जी ने कराया कैसा सर्वे, बहुत शिकायतें आ रही हैं’

उन्होंने कहा कि कैसा सर्वे कराया नीतीश ने, बहुत शिकायत आ रही हैं। अति पिछड़ों की ठीक से गणना नहीं हुई। यह पूछा जाएगा कि आंकड़ा कैसे जुटाया गया। लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की विरोधी जातियों को कम किया गया। पटना का मैं सांसद हूं। पटना के लोकसभा सांसद का हस्ताक्षर नहीं लेते हैं तो बाकी लोगों का क्या।

‘कितने परिवार के मुखिया के लिए हस्ताक्षर, यह जांच का विषय’

उनका कहना था कि जिस तरह से बातें सामने आईं हैं। कृपया सुधार करके डाटा दिया जाए। पटना, बेतिया, मोतिहारी और  भागलपुर की ईमानदारी से गणना की जाए। इसमें संख्या को कम करने और विलोपित करने की कोशिश की गई है। कितने परिवार से गणना की गई और कितने परिवार के मुखिया से हस्ताक्षर लिया गया। उसकी जांच हो। बीजेपी अति पिछड़ों के सम्मान के लिए कटिबद्ध है।

Caste Census: ‘शिकायतों का कराया जाए निराकरण’

सर्वे में बहुत खामियां हैं। कोई भी काम होता है तो उसमें सुधार के लिए समय दिया जाता है। जो भी शिकायत है, उसका निराकरण किया जाय। इस मौके पर बीजेपी एमएलए नितिन नवीन, नंद किशोर यादव, संजीव चौरसिया और अरुण सिन्हा भी उपस्थित थे।

रिपोर्टः सुजीत कुमार, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: जीतन मांझी ने अमित शाह से की मुलाकात, लिया ये प्रण, जानें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें