Advertisement

Vaishali: Chirag का हाजीपुर से अपनी मां को कैंडिडेट बनाने का प्लान, चाचा पारस ने दी धमकी

Vaishali: Chirag का हाजीपुर से अपनी मां को कैंडिडेट बनाने का प्लान, चाचा पारस ने दी धमकी

Vaishali: Chirag का हाजीपुर से अपनी मां को कैंडिडेट बनाने का प्लान, चाचा पारस ने दी धमकी

Share
Advertisement

Vaishali: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी कुछ महिने बचे हैं लेकिन बिहार में इसे लेकर सियासी उठापटक लगातार जारी है। खास तौर से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में ही दो दल ऐसे हैं जो आपस में भी भिड़ते दिख रहे हैं। LJP (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष पशुपति पारस आमने- सामने आ गए हैं। बता दें कि चाचा-भतीजे की ये जंग हाजीपुर सीट को लेकर है। दरअसल, चिराग की कोशिश हाजीपुर सीट से अपनी मां रीना पासवान को उम्मीदवार बनाने की है। वहीं Pashupati Paras अपनी संसदीय सीट छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे। यही वजह है कि उन्होंने भतीजे के इस दांव को फेल करने के लिए धमकी दे दी है।

Advertisement

हाजीपुर सीट को लेकर घमासान

हाजीपुर के सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस अपने भतीजा चिराग पासवान पर एक बार फिर जोरदार हमला किया। पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर चिराग पासवान की मां हाजीपुर से चुनाव लड़ती हैं तो उनका भी उम्मीदवार जमुई से चुनाव लड़ेगा। इस तरह चाचा भतीजे के बीच NDA गठबंधन में एक साथ शामिल होने के बावजूद तकरार जारी है।

पशुपति पारस की चिराग को दो टूक

पशुपति कुमार पारस अपने लोकसभा क्षेत्र हाजीपुर के कई निजी कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पशुपति कुमार पारस हाजीपुर के सर्किट हाउस पहुंचे। पार्टी के घनश्याम कुमार दाहा सहित अन्य नेताओं ने फूल माला से उनका जोरदार स्वागत किया। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने चिराग पर करारा अटैक किया। उन्होंने कहा कि बिहार की सभी 40 के 40 सीट पर चिराग पासवान लड़ जाएं क्या दिक्कत है।

जमुई सीट को लेकर पारस की धमकी

पारस ने कहा कि एनडीए का जो फैसला होगा वह मानो या फिर 40 सीट पर लड़ जाओ। सब कोई सतर्क रहें अगर हाजीपुर में चिराग पासवान अपनी मां को लड़ा सकते हैं तो हम भी जमुई में किसी को उतार सकते हैं। एनडीए गठबंधन के हम स्थाई सदस्य हैं और विश्वासी सहयोगी हैं। कोई आदमी अभी आकर हुलूक हुलूक करता है। कल वह आदमी एनडीए में रहेगा नहीं, इसकी गारंटी है क्या।

क्या बीजेपी के दखल से थमेगा घमासान

पशुपति पारस ने आगे कहा कि हाजीपुर हमारी धरती है हाजीपुर से हम सांसद हैं। हम हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे यह मैं दर्जनों बार कह चुका हूं। इसके बाद जिसको ताकत आजमाइश करना है करें। पारस ने ये बयान हाल ही चिराग के हाजीपुर से अपनी मां को उम्मीदवार बनाने संबंधी को लेकर किया। फिलहाल चाचा-भतीजे के बीच इस जुबानी जंग का चुनाव पर क्या असर होगा देखना दिलचस्प होगा। उधर बीजेपी अभी पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। गठबंधन की बड़ी पार्टी होने के चलते उसका इस सियासी घटनाक्रम पर क्या निर्णय होगा ये भी अहम रहेगा।

ये भी पढ़ें: Aurangabad: जाखिम स्टेशन के पास ओवरहेड तार टूटने से कई ट्रेनें प्रभावित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें