Advertisement

Aurangabad: जाखिम स्टेशन के पास ओवरहेड तार टूटने से कई ट्रेनें प्रभावित

Aurangabad: गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के जाखिम स्टेशन के पास शुक्रवार की रात अप रेलवे लाइन का ओवरहेड

Aurangabad: गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के जाखिम स्टेशन के पास शुक्रवार की रात अप रेलवे लाइन का ओवरहेड

Share
Advertisement

Aurangabad: गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के जाखिम स्टेशन के पास शुक्रवार की रात अप रेलवे लाइन का ओवरहेड तार टूट कर गिर गया। ओवर हेड वायर के टूट जाने इस रूट पर कई ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। कई गाड़ियां विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। लेकिन टावर बैगन रफीगंज और टावर बैगन सोननगर की टेक्निकल टीम के कठिन प्रयास से ट्रेनों की बाधित परिचालन व्यवस्था चार घंटे 28 मिनट पर यानी 00.38 एएम पर बहाल कर दी गई और सभी गाडियां अपने निर्धारित स्टेशनों के लिए गई।

Advertisement

जाखिम स्टेशन के पास टूटा ओवर हेड तार

इस संबंध में जानकारी देते हुए रफीगंज स्टेशन के एएसएम महेंद्र कुमार ने बताया कि जाखिम स्टेशन के समीप शुक्रवार रात्रि 8.10 पर ओवर हेड इक्विपमेंट तार के टूटकर गिर गया। जिसके कारण गया से लेकर अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन तक कई ट्रेन विभिन्न प्लेटफार्म पर खड़ी रही।

Brahmaputra mail और Sealdah समेत कई ट्रेनों का समय बाधित


महेंद्र कुमार बताया कि रफीगंज में 15658 ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस के साथ साथ 13243 पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12313 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस, 13348 पलामू एक्सप्रेस, 12301 हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, 13350 सिंगरौली एक्सप्रेस, 12817 झारखंड एक्सप्रेस, 12259 दुरंतो एक्सप्रेस विभिन्न स्टेशनों पर लगभग चार घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही।


कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट


बक्सर रेल हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया था। जिसके कारण इस रूट में गाड़ियों का परिचालन कराया जा रहा था। लेकिन अचानक ओवर हेड तार के टूटने से काफी समस्या खड़ी हो गई और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें: मेडिकल कॉलेज में इनकम टैक्स का छापा, आरजेडी ने जताया विरोध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें