Advertisement

Bihar: तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा के दौरान सीतामढ़ी में टूटा मंच

Tejashwi Jan Vishwas Yatra

Tejashwi Jan Vishwas Yatra

Share
Advertisement

Tejashwi Jan Vishwas Yatra: बिहार के मुजफ्फरपुर से शुरू हुई तेजस्वी की यात्रा सीतामढ़ी के लिए रवाना हुई। इसी बीच सीतामढ़ी से एक ख़बर आ रही है कि जन विश्वास यात्रा के लिए बनाया गया मंच टूट गया। इस दौरान तेजस्वी यादव वहां मौजूद नहीं थे। पार्टी के एक अन्य नेता जनता को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। हादसे में कई लोगों को चोटें आई हैं। समाचार लिखे जाने तक घायलों की पूर्ण स्थिति नहीं पता लग सकी थी।

Advertisement

मुजफ्फरपुर से की है यात्रा की शुरूआत

दरअसल मुजफ्फरपुर पहुंचे तेजस्वी ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद उन्हें सीतामढ़ी के शिवहर में भी जनसभा को संबोधित करनी थी। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार से जन विश्वास यात्रा पर निकले चुके हैं। तेजस्वी यादव ने अपनी यात्रा की शुरूआत मुजफ्फरपुर से की है. पटना से मुजफ्फरपुर जाने के दौरान वह हाजीपुर के रामाशीष चौक पर पहुंचे। जहां महुआ विधायक मुकेश रोशन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।

‘17 महीने की महागठबंधन सरकार ने दी पांच लाख नौकरियां’

मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के सकरी मैदान में उन्होंने जन विश्वास यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित किया.. तेजस्वी ने कहा की जो काम 17 साल में एनडीए के सरकार में नहीं हुआ 17 महीना में महागठबंधन की सरकार ने करने का काम किया है। 17 महीने में 5 लाख युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का महागठबंधन की सरकार ने काम किया है।

‘बिहार की गद्दी पर बैठे पलटू कुमार को हटना है’

सीएम पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि, बिहार की गद्दी पर जो पलटू कुमार बैठे हुए हैं। जब तक हम इनको नहीं हटाएंगे तब तक सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे। वहीं सीतामढ़ी के शिवहर में जन विश्वास यात्रा के दौरान मंच टूट गया। इससे मौके पर अफरा तफरी मची हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इस वक्त तेजस्वी मंच पर नहीं आए थे। मुजफ्फरपुर से यात्रा पूरी करने के बाद सीतामढ़ी में ही तेजस्वी का कार्यक्रम था।

रिपोर्टः मुकेश चौरसिया, मुजफ्फरपुर, बिहार

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

यह भी पढ़ें:  Agricultural University Sabour: सीएम नीतीश कुमार ने बांटे नियुक्त पत्र

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *