Advertisement

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को रोकने के लिए तेजप्रताप ने बनाई टीम, बोले – ‘तैयारी पूरी है…’

Share
Advertisement

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर बिहार में घमासान मचा हुआ है। वो इसलिए क्योंकि बिहार सरकार में मंत्री तेजप्रताप यादव पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का खुलकर विरोध कर रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को रोकने के लिए तेजप्रताप यादव तैयारियां अपनी इन तैयारियों की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर की हैं।

Advertisement

ट्विटर पर शेयर की गई इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कुछ लोगों की टीम तैयार की है। धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को रोकने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है।

तेजप्रताप यादव ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है कि “धर्म को टुकड़ो में बाटने वालो को करारा जवाब मिलेगा। तैयारी पूरी है…हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई….”

आपको बता दें कि 13 मई को धीरेंद्र शास्त्री बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। बिहार की राजधानी पटना के नौबतपुर में दिव्य दरबार लगाया जाएगा। लेकिन तेजप्रताप यादव ने भी बाबा को रोकने के लिए कमर कस ली है।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में किसी को भी धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा, बाबा बागेश्वर अगर ऐसा करने आ रहे हैं तो पटना एयरपोर्ट पर ही वह बाबा बागेश्वर को घेर लेंगे। अब आरजेडी के कार्यकर्ता भी धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को रोकने के लिए एक्टिव मोड में दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: आनंद मोहन की रिहाई पर जी. कृष्णैया की पत्नी ने खटखटाया SC का दरवाजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें