Advertisement

SHARAB BANDI: सीने से लगाकर तस्करी को ले जा रहा था शराब

SHARAB BANDI

SHARAB BANDI

Share
Advertisement

SHARAB BANDI: बिहार में शराबबंदी कानून को आए दिन धता बताकर तस्कर, शराब तस्करी के नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं। पुलिस और शराब तस्करों के बीच लुखाछिपी का खेल लगातार जारी है। कभी ट्रक के कंटेनर में एक खुफिया तहखाने में तो कभी कार के बोनट में तस्करी के लिए ले जाई जा रही शराब मिलती है। फिलहाल इसी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। यहां युवक किसी कार या ट्रक से नहीं बल्कि मोटरसाइकिल से शराब तस्करी कर रहा था। इस दौरान युवक ने टेप से अपने शरीर पर शराब की बोतलें भी चिपका रखीं थी।

Advertisement

SHARAB BANDI: कुचायकोट थाना क्षेत्र का मामला

मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के NH 27 बेलवा कोल्ड स्टोर के समीप से एक मोटरसाइकिल सवार को 138 पीस उत्तर प्रदेश निर्मित देशी टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब के साथ पकड़े गए आरोपी ने शराब की बोतलों को अपने शरीर पर सेलो टेप से चिपक कर भी रखा था। बाकी शराब को अपने मोटरसाइकिल की डिग्गी और सीट के नीचे छुपा रखा था।

एकडेरवा गांव निवासी है आरोपी

गिरफ्तार शराब तस्कर से पुलिस ने पूछताछ की है। आरोपी ने बताया कि वह शराब को उत्तर प्रदेश से लेकर गोपालगंज शहर में बेचने के लिए लेकर जा रहा  था। गिरफ्तार आरोपी गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी जमशेद आलम बताया जा रहा है।

रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार

ये भी पढ़ें:SHEMFULL: वो साहब का ड्राइवर…पानी में पैर कैसे रखे, सो कंधे पर बैठ गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *