Advertisement

Patna: दिल्ली जाने वाली लाइन पर फिर से चलने लगीं ट्रेनें, जानें कैसे हुआ बक्सर रेल हादसा?

Patna: दिल्ली जाने वाली लाइन पर फिर से चलने लगीं ट्रेनें, जानें कैसे हुआ बक्सर रेल हादसा?

Patna: दिल्ली जाने वाली लाइन पर फिर से चलने लगीं ट्रेनें, जानें कैसे हुआ बक्सर रेल हादसा?

Share
Advertisement

Patna: बिहार के बक्सर में बुधवार रात को हुए रेल हादसे के बाद ट्रेन परिचालन पर असर पड़ा था। रघुनाथपुर स्टेशन के पास दिल्ली-कामाख्या नार्थ ईस्ट (Delhi-Kamakhya North East) एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे के करीब 36 घंटे बाद, दिल्ली के लिए जाने वाली अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। वापसी की डाउन लाइन पर मरम्मत का काम जारी है। पूर्व मध्य रेलवे ने शुक्रवार को इस बात की सूचना दी। रेलवे के मुताबिक, अप लाइन ट्रेनों की सीमित आवाजाही के लिए तैयार है। हालांकि, इस रूट पर सामान्य परिचालन की इजाजत डाउन लाइन खुलने के बाद ही दी जाएगी।

Advertisement

रघुनाथपुर स्टेशन (Raghunathpur Station) पर अप लाइन शुरू

दिल्ली से असम जा रही दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्स्प्रेस के 23 डिब्बे बुधवार रात को 9.53 मिनट पर रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए थे। जिससे चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए थे। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) बीरेंद्र कुमार ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर अप लाइन हर तरह से दुरुस्त है। जल्द ही डाउन लाइन बहाल कर दी जाएगी। हमारी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। ट्रैक की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

जल्द बहाल हो जाएगा पूरा रेल रूट- CPRO

सीपीआरओ ने बताया कि रेलवे पटरियों से अधिकतर मलबा हटा दिया गया है। ज्यादातर घायलों का इलाज बक्सर और पड़ोसी शहर आरा के अस्पतालों में किया जा रहा है। एम्स-पटना के कार्यकारी निदेशक डॉ. गोपाल कृष्ण पाल ने बताया कि कुल 25 घायल यात्रियों को इलाज के लिए यहां लाया गया था। जिसमें से नौ घायलों को छुट्टी दे दी गई है जबकि 16 घायलों का इलाज अभी भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि किसी की हालत गंभीर नहीं है।

‘ट्रैक में खराबी के कारण हुआ हादसा’

प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पटरी से उतरने का संभावित कारण रेलवे ट्रैक में खराबी हो सकती है। इस बीच, भारतीय रेलवे ने मरम्मत और बहाली कार्यों के कारण शुक्रवार को आठ ट्रेनें रद्द कर दीं। नौ ट्रेनों का रूट बदल दिया। दानापुर मंडल के रघुनाथपुर में पुनर्बहाली कार्य करते हुए शुक्रवार सुबह 08.10 बजे अप लाइन को परिचालन के लिए फिट कर दिया। 13209 पटना-डीडीयू एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग के बदले अब अपने नियमित मार्ग से जाएगी।

नॉर्थ ईस्ट ट्रेन के 1006 यात्री अपने डेस्टिनेशन पहुंचे

बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद इसके 1006 यात्री राहत ट्रेन से अपने-अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच गए। एनएफआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ने बुधवार सुबह जब दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से असम के गुवाहाटी के कामाख्या के लिए यात्रा शुरू की थी। उसमें लगभग 1,500 यात्री सवार थे। इस ट्रेन को यह सफर तय करने में 33 घंटे का वक्त लगता।

ये भी पढ़ें: ठंड में नदी के ठंडे पानी में मछली मारने को मजबूर निषाद का बच्चा-सहनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें