Advertisement

कैमूर: भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में 29 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक खादी मेला आयोजित

कैमूर: भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में 29 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक खादी मेला आयोजित

कैमूर: भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में 29 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक खादी मेला आयोजित

Share
Advertisement

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना द्वारा खादी मेला सह उद्यमी बाजार का हुआ आयोजन। भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में 29 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक खादी मेला आयोजित होगा। खादी उद्योग में आकर ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे हैं। तीन दिनों के लगातार बारिश के बाद भी खादी मेला में खरीदारी पर कोई असर नहीं पड़ा कल तक 20 लाख रुपया के पार बिक्री होने कि सम्भावना है। खादी मेले में पुरुष महिला बच्चो के पहनने के लिए सभी कपड़े मिल रहे थे थे साथ ही महिलाओं के लिए सिंगार, फर्नीचर के समान, कालीन ,बेड सीट सहित तमाम समान स्टॉल पर लगे हुए थे।

Advertisement


ग्राहक खादी मेला में जमकर कर रहे है खरीदारी


खादी ब्रांड के नाम पर ग्राहक पहुंच रहे है खादी मेला जमकर कर रहे है खरीदारी, ग्राहकों की अगर मानें तो महात्मा गाँधी के जमाने का है खादी बेहतरीन पकड़े के साथ टिकाऊ और सस्ती होती है ,खादी के साथ जीविका दीदी के स्टॉल पर लगे रसोई के समान आचार आलू के पापड़ खूब लुभा रहे है। पहनने के साथ घर के फर्नीचर के समान भी मिल रहे है। बारिश तीन दिन लगातार नहीं होती तो खादी मेले में दुकानदारों की बिक्री और बढ़ जाती उसके बाद भी जमकर ग्राहक जुट रहे है।

लगातार तीन दिनों तक बारिश के वजह से खादी मेले में ग्राहक कम आए दुकानदारी पर कोई असर नहीं

जिले में लगातार तीन दिनों तक बारिश होने से खादी मेले में ग्राहक कम खरीदारी करने आते थे पर दुकानदारी पर कोई असर नहीं पड़ा। खादी के नाम पर ग्राहक जमकर खरीदारी कर रहे है।मेले में पकड़े,बेड सीट ,कालीन,फर्नीचर,सहित कई समान है जो ग्राहकों को लुभा रही है। जिले की पापड़ वाली दीदी जो जीविका से जुड़ी है उतना सरस् मेले में 6 लाख का पापड़ बिक्री कर एक लाख कमा ली, जिससे प्रभावित हो कर बिहार सरकार उसे पुरस्कृत किया। जिले के हैंडलूम वाले जो अपने हाथों से बनारसी साड़ी ,कालीन पूरे देश मे खादी मेले में जाकर अपने जिले का नाम रौशन कर रहे है। बिहार सरकार से अवार्ड ले रहे है। जीविका के जिला प्रबंधक बताते है कि खादी मेले में जीविका के दस स्टॉल लगा है जिसमे खाने के समान के साथ बनारसी साड़ी, कालीन जो ग्राहकों को लुभा रहा है,जमकर ग्राहक खरीदारी कर रहे है।

भभुआ मे 29 सितम्बर को खादी मेले का हुआ था उद्घाटन

बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के खादी मेले के अधिकारी बताते है कि भभुआ मे 29 सितम्बर को खादी मेले का उद्घाटन हुआ था 8 सितम्बर को समापन होगा ।अब तक लगभग 20 लाख तक खादी मेले में बिक्री हो चुकी है बारिश नहीं होती तो बिक्री और बढ़ जाती,जिले के लोगो मे खादी मेले में भीड़ के साथ खरीदारी में काफी उत्साह देखी जा रही है।

खादी कपड़ो में गांधी जी नजर आये इसलिए ग्राहक किए जमकर खरीदारी

खादी के कपड़े ब्रांड होने के साथ ग्राहकों को विश्वास रहता है कि खादी के समान अच्छा और सस्ता होता है,आज भी महात्मा गाँधी के जमाने के साथ खादी कपड़ो में गांधी जी नजर आते है इसलिए ग्राहक जमकर खरीदार करते है। तीन दिनों के बारिश ने खादी मेले पर ब्रेक लगा दिया नहीं तो 30 लाख तक बिक्री हो जाता अभी भी 20 लाख तक मेले में बिक्री हुआ जिससे खादी मेले में आए ग्राहकों और अधिकारीओ में खुशी की लहर देखी जा रही है। ग्राहक भी कपड़ो के साथ खाने पीने के समान के साथ घर के फर्नीचर ,कालीन की खरीदारी जमकर कर रहे है।खादी मेले का कैमूरवासियो का बेसब्री से इंतेजार रहता है।

रिपोर्ट: प्रमोद कुमार, कैमूर

ये भी पढ़ें: आबादी की स्थिति को जानने वाला पहला राज्य है बिहारः तेजस्वी यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें