Advertisement

मानसून सत्र के आखिरी दिन 4 मिनट में सदन स्थगित, बीजेपी विधायकों का हंगामा

Share
Advertisement

बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र का आज अंतिम दिन है। पूर्वाह्न 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई, बीजेपी सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बीजेपी विधायक पटना में गुरुवार को पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में नारेबाजी करने लगे। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लाठीचार्ज में बीजेपी के एक नेता की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि यह मौत नहीं, बल्कि हत्या है। स्पीकर अवधि बिहारी ने जब विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया गया, जो बीजेपी सदस्य वेल में पहुंच कर हंगामा करने लगे। हंगामे के दौरान स्पीकर ने कई बार सदस्यों से शांति बनाए रखने की अपील की। लेकिन बीजेपी विधायक रिपोर्टर कुर्सी को उठा लिए। इस दौरान बीजेपी विधायक संजय सिंह मेज पर चढ़ गए। जिसके बाद स्पीकर ने संजय सिंह को मार्शल आउट करने का आदेश दिया। बीजेपी विधायक संजय सिंह के मार्शल आउट होने के बाद भी हंगामा जारी रहने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Advertisement

इधर, सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बीजेपी के विधायकों ने सदन के बाहर मौन प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों के मुंहपर काली पट्टी और हाथों में सरकार विरोधी तख्तियां नजर आईं। इधर मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि ये बदले की कार्रवाई है। राजद विधायकों को हमने नहीं मुख्यमंत्री ने पिटवाया था। याद दिला दें कि 22 मार्च 2021 को बजट सत्र के दौरान राजद विधायकों ने हंगामा किया था। उस वक्त विधायकों पर लाठीचार्ज किया गया था।

बता दें कि गुरुवार को बीजेपी के प्रदर्शन में पुलिस ने लाठीचार्ज किया था। भाजपा का दावा है कि कार्यकर्ता की मौत लाठीचार्ज से हुई है। इसे लेकर बीजेपी आज काला दिवस मना रही। वहीं, विधानसभा परिसर से सरकार की नीतियों के खिलाफ बीजेपी नेता राजभवन तक मार्च निकालेंगे।

दरअसल गुरुवार को बीजेपी के द्वारा विधानसभा मार्च निकाला गया था। बिहार में शिक्षक बहाली की नियमावली में बार-बार फेरबदल, बेरोजगारी, विधि व्यवस्था जैसे मुद्दों पर बीजेपी ने गुरुवार को प्रदर्शन किया जिसके दौरान जमकर लाठियां चलीं। सांसद समेत कई नेता घायल हुए और एक भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की मौत हो गई। इसेलेकर विधानसभा  में विपक्षी सदस्य वेल में जाकर हंगामा करने लगे। अपनी कुर्सियां भी उठाकर बेल में लेजा रहे थे जिन्हें मार्शल रोक दिया और हंगामा कर रहे विधायकों को उठाकर बाहर कर दिया। विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी नेसदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया।

ये भी पढ़ें: महिला की आंखें फोड़, जीभ काट की बेरहमी से हत्या! खगड़िया से दिल दहलाने वाला मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें