Advertisement

Bihar: पूर्णियां स्थित फल मंडी में भीषण आग, 40 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान

Fire in Fruit Market

Fire in Fruit Market

Share
Advertisement

Fire in Fruit Market: बिहार के पूर्णियां में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां फल मंडी में अचानक आग लग गई. आग लगने से करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. वहीं इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. सूचना पर पहुचे प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है.

Advertisement

पूर्णिया की फल मंडी में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते सौ से अधिक दुकान सहित लकड़ी मिल को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे लगभग 40 करोड़ से अधिक की क्षति हुई। घटना में हुए नुकसान का सही आकलन अभी तक नहीं हो पाया है। घटना रविवार देर रात्रि सदर थाना क्षेत्र के खुश्कीबाग फल मंडी की है। फल दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद कटिहार, अररिया और एयरफोर्स स्टेशन से भी मदद मिली.

इसके बाद इसकी सूचना जिला पदाधिकारी और अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की पूर्णियां सहित अररिया, कटिहार जिले के दर्जनों से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। आग लगने का कारण पटका की चिंगाड़ी बताया जा रहा है।

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कहा कि जैसे ही हमलोगों को सूचना प्राप्त हुई खुश्कीबाग फल मंडी में आग लगी हैं। सूचना पर तत्काल फायर विभाग को अलर्ट कर दिया। साथ ही बड़ी दो फायर टेंडर तुरंत तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। बायसी, बनमनखी और धमदाहा सहित कटिहार और अररिया से फायर टेंडर मंगाए गए। उसके अलावा एयरफोर्स से क्रेस फायर बिग्रेड को भी मंगाया गया जिसमें सारी सुविधा उपलब्ध रहती हैं। उन्होने कहा कि 12 बड़े फायर टेंडर और 14 छोटे फायर टेंडर को मंगाया गया है।

जिला पदाधिकारी ने कहा कि आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया हैं। पूर्णिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, सदर एसडीओ राकेश रमण और सदर एसडीपीओ सहित सारे पदाधिकारी यहां पर कैंप कर रहें हैं। उन्होने कहा कि एसडीआरफ की टीम भी आई हुई है. मेडिकल टीम को अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी समारोह में आतिशबाजी के कारण आग लग गई। 

रिपोर्टः विक्रम सिंह, संवाददाता, पूर्णियां, बिहार

यह भी पढ़ें: Bihar: सीएम नीतीश बोले… मधेपुरा से हमारा पुराना रिश्ता, गिनाए विकास कार्य

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें