Advertisement

Bihar News: होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, पटना-DDU रेलखंड पर 6 घंटे तक बाधित रहा परिचालन

Bihar News: होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, पटना-DDU रेलखंड पर 6 घंटे तक बाधित रहा परिचालन

Share
Advertisement

Bihar News: नई दिल्ली-हावड़ा मुख्य रेल मार्ग के पटना-डीडीयू रेलखंड पर मंगलवार देर रात दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन में भीषण आग लग गई. दरअसल ट्रेन में आग लगने की ये घटना भोजपुर जिले के अंतर्गत बिहिया और कारीसाथ स्टेशनों के बीच हुई. हादसे के बाद करीब 6 घंटे तक परिचालन बंद रहा जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Advertisement

आग लगने से मची अफरातफरी

बता दें कि मंगलवार देर रात दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन में एसी बोगी में भीषण आग लग गई. आग लगने से ट्रेन में देखते ही देखते अफरातफरी मच गई. आग लगने के बाद ट्रेन में सवार यात्री डर गए और जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं. वहीं बक्सर स्टेशन पर सुबह से खड़ी स्पेशल ट्रेन और क्षतिग्रस्त डिब्बे को घटना वाले स्टेशनों पर काट कर निकाल लिया गया है.

Bihar News: 6 घंटे तक ठप रहा परिचालन

वहीं आग लगने से अप लाइन में 3 घंटे और डाउन लाइन में लगभग 6 घंटे तक परिचालन बाधित रहा. घटना के बाद अप रेलवे लाइन के ओएच‌ई में बिजली की सप्लाई रोक दी गई थी. वहीं रेलवे ने पटना से खुल चुकी ट्रेनों को आरा से बक्सर की बजाय सासाराम के रास्ते डीडीयू तक चलाया. वहीं कई अन्य ट्रेनों को पटना से गया के रास्ते डायवर्ट कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल की याचिका पर HC में सुनवाई आज

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें