Advertisement

Bihar: शराब की छापेमारी के दौरान डूबा युवक, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने थाना में लगायी आग

Bihar: शराब की छापेमारी के दौरान डूबा युवक, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने थाना में लगायी आग

Bihar: शराब की छापेमारी के दौरान डूबा युवक, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने थाना में लगायी आग

Share
Advertisement

गरहा थाना क्षेत्र के रामपुर जयपाल गांव में बुधवार की शाम पुलिस ने शराब की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान दो युवक गांव के तालाब में कूद गये। एक की डूबने से मौत हो गयी। जिस पर आक्रोशित बुधवार की रात शव के साथ थाने पहुंच गये। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने थाना में आग लगा दी। पुलिस पर पथराव भी किया। थाना के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। हाजत में बंद धर्मेंद्र कुमार को छुड़ा लिया। चौकीदार व जवानों के साथ मारपीट कर बैरक में तोड़फोड़ की। थाने में खड़ी दो दर्जन बाइक व दो चार पहिया वाहन में आग लगा दी। आग से थाना के अगल-बगल के घर को भी नुकसान पहुंचा है। फायर बिग्रेड की की मदद से आग पर काबू पाया गया पुलिस के पहुंचने की सूचना पर सभी फरार भी हो गये। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी राकेश कुमार, सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह, नगर एएसपी अवधेश दीक्षित समेत बोचहां, अहियापुर, सदर, ब्रह्मपुरा, नगर, मिठनपुरा, हथौड़ी, रामपुरहरी, गायघाट, बेनीबाद समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की की मदद से आग पर काबू पाया गया। देर रात तक वरीय अधिकारी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर ही मौजूद थी।

Advertisement

“पुलिस को देख कर युवक कुदे पोखर में”

घटना को लेकर एसएसपी ने बताया कि बुधवार को गरहां थाना को शराब की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस रामपुर जयपाल गांव पहुंची। पुलिस ने कपल राय के पुत्र धर्मेंद्र कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस को देख कर दो युवक पास के पोखर में कूद गये। एक युवक तैर कर निकल गया। जबकि एक युवक डूब गया। उसकी पहचान कपल राय के ही 18 साल के पुत्र जितेंद्र कुमार उर्फ चुनचुन के रूप में हुई। काफी मशक्कत के बाद उसके शव को पोखर से निकाला गया।

“आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव”

घटना से लोग आक्रोशित हो गए और शव को लेकर थाना की चल दिये। गरहा चौक के पास पुलिस ने भीड़ को रोकने का प्रयास की। इस दौरान लोगों ने गरहां चौक को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। वहीं भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें पुलिस कर्मी मौके से भाग निकले। इसके बाद भीड़ शव लेकर थाना पहुंच गयी।

एसएसपी राकेश कुमार ने कहा कि पुलिस छापेमारी के दौरान दो युवक भागने के क्रम में पोखर में डूब गए। एक डूब गया। शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने थाना पहुंच कर थाना में रखी गाड़ियों में आग लगा दी। उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

रिपोर्ट: मुकेश चौरसिया

ये भी पढ़ें: Bengal: ममता के मंत्री के आवास समेत 13 ठिकानों पर ED ने मारे छापे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *