Advertisement

Bihar: चपरासी-मैनेजर की सूझबूझ ने बचाई बैंक लूट

Bihar: चपरासी-मैनेजर की सूझबूझ ने बचाई बैंक लूट

Bihar: चपरासी-मैनेजर की सूझबूझ ने बचाई बैंक लूट

Share
Advertisement

बिहार के मधुबनी में केनरा बैंक में लूटपाट की कोशिश को Manager और बैंक में मौजुद कर्मचारियों ने नकाम कर दिया। बैंक मैनेजर और बैंक के दूसरे कर्मचारियों (Other Employees Of The Bank) ने पांच हथियारधारियों में से दो को गिरफ्तार किया, जबकि तीन भाग गए। घटना जिले के रहिका थाना (Rahika Thana) क्षेत्र में केनरा बैंक के कपालेश्वर स्थान पर हुई है। माना जा रहा है कि बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही अपराधी आए और बैंक को लूटने की कोशिश की। बैंक मैनेजर संतोष यादव के केबिन में एक बदमाश ने पिस्टल तान दी।

Advertisement

गोली लगी फिर भी बैंक लूटने से बचाया

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया। वहीं दूसरे बैंक कर्मचारियों ने बदमाशों को इस दौरान घेर लिया। बाद में मैनेजर ने अपराधी की पिस्टल पकड़ी। बैंक के चपरासी सिंटू महतो ने बदमाश को पीछे से पकड़ लिया जब दोनों हाथापाई कर रहे थे। बाद में, सिंटू महतो को एक अन्य बदमाश ने गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वे सदर अस्पताल में भर्ती हैं। गोली की आवाज सुनकर दूसरे बदमाश भागने लगे, लेकिन बैंक कर्मियों ने उन दो बदमाशों को दबोच लिया।

सीसीटीवी फुटेज खंगला रही है पुलिस

मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव कुमार (Rajeev Kumar) ने बैंककर्मियों से लूट की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि घटना में पांच लोगों की मौत हुई। दो लोग गिरफ्तार हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे बांकी अपराधियों की पहचान हो सके। लापता लुटेरों को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस इसके लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

ये भी पढ़ें: Bihar: अस्पताल से लौटते समय ट्रक से टकराई बाइक, तीनों बाइक सवार की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *