Advertisement

Bihar Crime: स्पीड पोस्ट भेजकर मांगी 20 करोड़ की रंगदारी, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Share
Advertisement

Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने चर्चित डॉक्टर से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इसके लिए बकायदा डाक का इस्तेमाल किया गया है। मामला सामने आने के बाद बेगूसराय डॉक्टरों में हड़कंप मच गया। इस मामले को लेकर आज आईएमए के सचिव डॉ. रंजन कुमार चौधरी के नेतृत्व में पीड़ित चिकित्सक डॉ. रुपेश कुमार सहित अन्य एसपी से मिलकर मामले की जांच और सुरक्षा की गुहार लगाई है। रंगदारी मांगे जाने की प्राथमिक नगर थाने में भी दर्ज कराई गई है। अब इस मामले में पुलिस जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Bihar Crime: बलिया थाना का रहने वाला है आरोपी

जानकारी के अनुसार आरोपी बलिया थाना क्षेत्र के रहने वाला है। वह निबंधित डाक से रंगदारी मांगा है। जिसमें कहा गया है कि डॉक्टर रुपेश कुमार 8 दिन के अंदर 20 करोड़ रूपया रंगदारी टैक्स दे दो। नहीं तो नौवे दिन से खेल चालू हो जाएगा और तुम्हारे क्लिनिक को भी बम से ध्वस्त कर दिया जाएगा। डॉक्टर रुपेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर 3:00 बजे स्पीड पोस्ट के माध्यम से पत्र पहुंचा। लेकिन वह पत्र स्टाफ ने रिसीव किया था। शाम में मरीज देखने के बाद मुझे दी गई तो मामला सामने आया इसके बाद वे थाना पहुंचे।

Bihar Crime: जिला एसपी से डॉक्टर ने की मुलाकात

डॉक्टर ने आज बेगूसराय, पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस ने उन्हें सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी योगेंद्र कुमार से आईएमए का प्रतिनिधि मंडल मिलकर मामले की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है , टीम गठित की गई है , घटना से संबंधित जांच की जा रही है वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।

(रिपोर्ट- जीवेश तरुण)

ये भी पढ़ें- राज्यसभा के लिए 19 जनवरी को चुनाव, EC ने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *