Advertisement

तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले – ‘संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार…’

Share
Advertisement

नए संसद भवन की इमारत के उद्घाटन को लेकर सियासत तेज हो गई है। अब बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि ‘राष्ट्रपति संसद का हेड होता है। राष्ट्रपति का अपमान किया जा रहा है।’

Advertisement

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा ”हमारी सभी लोगों से बात हुई है हम लोग इसका बहिष्कार करेंगे। हम लोगों का मानना है कि नए संसद का उद्घाटन राष्ट्रपति द्वारा होना चाहिए क्योंकि संसद का हेड राष्ट्रपति होता है और ये उद्घाटन उनसे न कराकर उनका अपमान किया जा रहा है।”

आपको बता दें कि दिल्ली में नए संसद भवन की इमारत बनकर तैयार हो गई है। 28 मई को पीएम मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। गौरतलब है कि 19 मई को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पीएम मोदी से मुलाकात कर नए संसद भवन की इमारत का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया। उद्घाटन से पहले ही सियासी जंग तेज हो गई है। विपक्षी दलों की मांग है कि नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री को नहीं बल्कि राष्ट्रपति को करना चाहिए।

पहलवान करेंगे महिला महापंचायत

जहां एक तरफ संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत जारी है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली स्थित जंत-मंतर पर WFI अध्यक्ष के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे कुश्ती खिलाड़ियों ने उद्घाटन के दिन ही नए संसद के सामने महिला महापंचायत करने का ऐलान किया है। महिला पहलवान विनेश फोगाट ने मंगलवार (23 मई) को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ‘हमने 28 मार्च को नए संसद भवन के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत करने का फैसला किया है।’

ये भी पढ़ें: आज सीएम केजरीवाल से मिलेंगे नीतीश कुमार, दिल्ली में 11:30 बजे होगी दोनों की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *