Advertisement

Anand Mohan के सेल से मिला था फोन, सुबहानी बोले मुझे जानकारी नहीं

Share
Advertisement

बिहार सरकार दावा कर रही है कि जेल में अच्छे आचरण के आधार पर आनंद मोहन की रिहाई हुई थी लेकिन ऐसी ख़बरे सामने आई हैं कि वो अपने सेल में मोबाइल फोन और सिम कार्ड रख रहा था।

Advertisement

इस बात का खुलासा 23 अक्टूबर, 2021 को हुआ था। सहरसा के जिलाधिकारी और एसपी ने जेल पर छापा मारा था और वार्ड नंबर 1 से चार मोबाइल फोन बरामद किए थे। आपको बता दें कि ये वही वार्ड था जहां आनंद मोहन डीएम जी. कृष्णैया की हत्या में दोषी ठहराए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

पुलिस ने छापेमारी के दौरान मंडल जेल सहरसा के वार्ड नंबर 1 से रियलमी का एक एंड्रॉइड फोन, वीवो का एक और दो सैमसंग जीएसएम फोन और एक मोबाइल चार्जर बरामद किया था। डीएम और एसपी के निर्देश पर मंडल जेल सहरसा के अधीक्षक सुरेश चौधरी ने आनंद मोहन के खिलाफ जिले के सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी।

हालांकि, आनंद मोहन के खिलाफ इस प्राथमिकी के बारे में पूछे जाने पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि उन्हें प्राथमिकी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आनंद मोहन की रिहाई जेल में उसके समग्र अच्छे आचरण के कारण कानून के अनुसार हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *