Advertisement

Bihar: ‘जन विश्वास रैली’ से पहले Akhilesh Yadav का बीजेपी पर निशाना, बोले- 120 हराओ, भाजपा हटाओ..

akhilesh yadav slams bjp during jan vishwas rally in bihar
Share
Advertisement

Akhilesh Yadav in Bihar: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक पार्टियों मे अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी क्रम में NDA को सत्ता से बाहर करने के लिए बना इंडी गबंधन आज बिहार की राजधानी पटना में ‘जन विश्वास रैली’ (Jan Vishawas Rally) करने जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस रैली में 10 लाख लोग जमा होंगे। इस रैली को सफल बनाने के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। रैली में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के अलावा कांग्रेस मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, वामपंथी दलों के सभी प्रमुख नेता मौजूद रहने वाले हैं।

Advertisement

Akhilesh Yadav in Bihar: ‘120 हराओ, भाजपा हटाओ’

महागठबंधन की रैली में शामिल होने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पटना पहुंचे। उन्होंने इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘नारा तो यह होना चाहिए कि यूपी और बिहार मिलकर 80 और 40… 120 हराओ, भाजपा हटाओ। किसान दुखी हैं, नौजवान के हाथ में नौकरी नहीं है और 10 साल के उनके (भाजपा) कार्यकाल में जनता के लिए क्या उपलब्धि है? हमें उम्मीद है कि यूपी के साथ-साथ बिहार भी बदलाव की तरफ चलेगा।’

Akhilesh Yadav in Bihar: राहुल का पीएम पर जुबानी हमला

बता दें कि इंडी गठबंधन की इस रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल होने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बीच में इस रैली में शामिल होने का फैसला किया। लेकिन शामिल होने से पहले उन्होंने ग्वालियर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान उन्होंने पीएम पर कई सवाल उठाए। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।

जिसमें उन्होंने लिखा, “हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज की यात्रा का सपना दिखा, नरेंद्र मोदी ‘गरीबों की सवारी’ रेलवे को भी उनसे दूर करते जा रहे हैं। हर साल 10% बढ़ता किराया, डायनमिक फेयर के नाम पर लूट, बढ़ते कैंसलेशन चार्जेज और महंगे प्लेटफॉर्म टिकट के बीच लोगों को एक ऐसी ‘एलीट ट्रेन’ की तस्वीर दिखाकर बहलाया जा रहा है जिस पर गरीब पांव तक नहीं रख सकता।

एसी के डिब्बे बढ़ाने के लिए जनरल डिब्बे किए कम- राहुल गांधी

साथ ही राहुल गांधी ने ग्वालियर में कहा कि AC डिब्बों की संख्या बढ़ाने के लिए जनरल डिब्बों की संख्या कम की जा रही है। जिसमें मज़दूर और किसान ही नहीं छात्र और नौकरीपेशा भी यात्रा करते हैं। बता दें, सामान्य डिब्बों के मुकाबले AC डिब्बों का निर्माण भी 3 गुना कर दिया गया है।

बेरोजगारी का मुद्दा उठाया

इसके साथ ही राहुल गांधी ने बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान में पाकिस्तान से दोगुनी बेरोजगारी है। इस देश में जो नफरत फैल रही है उसका कारण अन्याय और देश में बढ़ती बेरोजगारी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Road Accident: बेलगाम ट्रक का कहर, 8 लोगों को रौंदा, 4 की हुई मौत

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *