Advertisement

कैमूर में टेंपो ट्रेवलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

गया में टेंपो ट्रेवलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

गया में टेंपो ट्रेवलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत

Share
Advertisement

रात दो बजे बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पक्षाहगंज के पास ट्रक और पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रेवलर की टक्कर हुई। घटनास्थल पर एक पर्यटक की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने टेंपो ट्रेवलर से सभी घायलों को निकालते हुए कुदरा थाना और एनएचएआई को घटना की सूचना दी। घटनास्थल पर कुदरा थाना प्रभारी द्वारा भेजी गई पुलिस टीम राहत बचाव कार्य में लगी हुई है। वहीं, अस्पताल प्रभारी ने सभी कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा है। NHAI के दो और सरकारी अस्पताल के कुल पांच एंबुलेंसों को बचाव कार्य में लगाया गया था।

Advertisement

तीर्थयात्रियों में से सभी ओडिशा के

13 घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा में इलाज के लिए भेजा गया, जिनमें से आठ की स्थिति काफी गंभीर थी। घटनास्थल से तीन घायलों को मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचते ही प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया। लोगों का इलाज अस्पताल के दो चिकित्सकों सहित 15 लोगों की टीम कर रही है। तीर्थयात्रा करने वाले सभी लोग ओडिशा से थे और गया और काशी जा रहे थे। टेंपो ट्रेवलर ने इस दौरान NH2 के दक्षिणी लेन में एक ट्रक से टक्कर की।

“हम सब सो रहे थे जब घटना हुई”

ओडिशा से आए पर्यटक सूर्य नारायण महाय और जमुना प्रसाद ने बताया कि हम ओडिशा से 17 लोगों को पिंडदान करने और काशी जाना चाहते थे, लेकिन हमारा टेंपो ट्रेवलर ट्रक से टकरा गया, जिसमें हम सभी घायल हो गए। हम सब सो रहे थे जब घटना हुई, इसलिए हमें पता नहीं था कि कैसे हुआ। गाड़ी खराब थी जब आंख खुली। हम सब एक दूसरे पर निर्भर थे।

“छह लोगों के सिर पर इंजरी थी”

NHAI के पेट्रोलिंग कर्मी उमेश चंद्र चौबे ने बताया कि NH2 के चैनल नंबर 891 के पास ट्रक और टेंपो ट्रेवलर की टक्कर हुई। 17 से 18 लोग अस्पताल लाए गए हैं। रोड एम्बुलेंस और सरकारी एम्बुलेंस दोनों इसमें शामिल थे। सीएचसी कुदरा की प्रभारी डॉक्टर रीता कुमारी ने बताया कि कुल 13 लोग मेरे अस्पताल में आए हैं। 6 लोगों के सिर में काफी गंभीर इंजरी थी। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भभुआ में उनको रेफर किया गया है। तीन लोगों का पैर टूट गया है। चार अतिरिक्त व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। एक महिला मर गई है। दुर्घटना में सभी घायल हो गए हैं।

रिपोर्टर: प्रमोद कुमार

ये भी पढ़ें: Breaking: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पितृपक्ष मेला में पिंडदान करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें