Advertisement

Bjp Public Meeting: ओबीसी को हमने दिया सम्मान- पूर्व केंद्रीय मंत्री

bjp public meeting

bjp public meeting

Share
Advertisement

Bjp Public Meeting: पूर्वी चंपारण जिले के चकिया में बीजेपी द्वारा जनसभा और अभिनदंन समारोह का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, महिला आयोग की पूर्व सदस्य नीलाम सहनी और अन्य  नेताओ ने भाग लिया। पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement

‘नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी देना ओबीसी का सम्मान’

इस दौरान विधान परिषद्  में नेता प्रतिपक्ष चुने गए हरी सहनी का बीजेपी नेताओं में अभिनंदन किया। जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद व् पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो लोग अतिपछड़ा के लिए हायतौबा  मचाए हुए हैं, वे लोग तो आजतक ओबीसी के किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री नहीं बनाने दिए। बीजेपी ने ओबीसी को इतना सम्मान दिया की नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया।

Bjp Public Meeting: ‘बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष भी ओबीसी’

ऱाधामोहन ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ओबीसी के लोगों को इतना सम्मान दिया की आज बिहार में  बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष भी ओबीसी का लाल सम्राट चौधरी को बनाया। प्रतिपक्ष में भी हरी सहनी को बिठा कर ओबीसी समुदाय को सम्मान देने का कार्य किया गया ।

Bjp Public Meeting: l.N.D.I.A. गठबंधन जेल जाने से बचने के लिएः हरी सहनी

हरी सहनी ने कहा कि ओबीसी समुदाय के विषय में जानना हो तो रिक्शा, ठेला, दुकनदार से जा कर पूछिए। जवाब मिल जाएगा। वो सिर्फ नरेंद्र मोदी को पसंद करते हैं। हरी सहनी ने कहा कि ऐसा नहीं है कि l.N.D.I.A. गठबंधन बेहतर सरकार देने के लिए है।वो तो इसलिए है कि वे लोग जेल न जा पाएं। जनता सब समझ रही है। जनता अपना गठबंधन खुद कर रही है और इसका परिणाम चुनाव में दिखेगा।

रिपोर्ट: अरुण द्विवेदी, संवाददाता, मोतिहारी, बिहार

ये भी पढ़ें:Breaking: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पितृपक्ष मेला में पिंडदान करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *