BIHAR: तस्करी के लिए लाई जा रही थी शराब, महिला सहित दो गिरफ्तार

तस्करी की शराब के साथ पकड़े गए आरोपी।
बिहार(BIHAR) में पुलिस और शराब तस्करों के बीच आँख मिचौली का खेल जारी है। कई बार पुलिस ने शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है लेकिन फिर भी इन तस्करों के हौसले बुलंद हैं। गोपालगंज में एक कार में पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी के लिए लाई जा रही शराब बरामद की। मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हरियाणा से दरभंगा लाई जा रही थी शराब
कुचायकोट के जलालपुर पथ पर उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार को यह सूचना मिली कि कट रोड जलालपुर के समीप एक टाटा जिक्शन कार शराब लेकर आ रही है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब लदी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार से हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद हुई। साथ ही एक महिला और एक पुरुष शराब कारोबारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वही उत्पाद अधीक्षक के मुताबिक शराब की यह खेप हरियाणा से दरभंगा बिहार जा रही थी.
रिपोर्टः प्रदीप शर्मा, संवाददाता, गोपालगंज, बिहार
ये भी पढ़ें:BIHAR: खाकी की शर्मनाक हरकत, बीच सड़क पर पुलिस कर्मियों में हाथापाई