Advertisement

Bihar: भागलपुर में बढ़ते डेंगू संकट पर भड़के बीजेपी के शहनबाज हुसैन

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते शहनबाज हुसैन।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते शहनबाज हुसैन।

Share
Advertisement

बीजेपी(BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनबाज हुसैन ने भागलपुर में बढ़ते डेंगू संकट पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के नगर विकास विभाग की लापरवाही से भागलपुर डेंगू का हॉटस्पॉट बन गया है। कई लोगों की इस बीमारी के कारण जान चली गई। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मरीजों के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने मायागंज अस्पताल पहुंचकर डेंगू के मरीजों से हालचाल पूछा।

Advertisement

I.N.D.I.A. पर उठाए सवाल

सैयद शहनबाज हुसैन ने I.N.D.I.A. पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोनिया गांधी बताएं कि खड़गे के बेटे और उदयनिधि द्वारा दिया गया सनातन विरोधी बयान क्या इस गठबंधन का बयान है। इस गठबंधन के लोग बीजेपी का विरोध करते करते सनातन का विरोध करने लगे हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि यह कैसा गठबंधन है कि जहां हर बैठक में एक पार्टी का मुख्यमंत्री रूठ जाता है। पटना की बैठक में अरविंद केजरीवाल, बेंगलूर की बैठक में नीतीश कुमार और मुंबई की बैठक में ममता दीदी रुठ गईं।

नीतीश कुमार पर ली चुटकी

उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नीतीश बाबू को ठग रहा है। जेडीयू(JDU) दफ्तर के सामने नीतीश बाबू के पोस्टर लगाए थे कि बिहार ने देखा है, देश देखेगा। वह बोले… अरे कब देखेगा महाराज। हर बार हल्ला होता है नीतीश बाबू संयोजक बनेंगे।

रिपोर्ट: अमरजीत कुमार, संवाददाता, भागलपुर बिहार

ये भी पढ़ें:बिहार में अपराध की बहार, लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें