Advertisement

Delhi Police के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन लाख का इनामी गैंगस्टर दीपक बॉक्सर गिरफ्तार

Share
Advertisement

दिल्ली पुलिस(Delhi Police) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। देश से फरार टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने एफबीआई की मदद से मैक्सिको के दबोच लिया है। दिल्ली पुलिस ने पहली बार देश से बाहर जाकर किसी गैंगस्टर को पकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक बॉक्सर को एक दो दिन में भारत लाया जा सकता है। बॉक्सर सिविल लाईंस इलाके में हुई बिल्डर की हत्या में वांछित था।

Advertisement

फर्जी पासपोर्ट बनवा भागा था मैक्सिको

आपको बता दें दीपक की सिविल लाईंस में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या मामले में तलाश थी। दिल्ली-एनसीआर का टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था। उसने मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और कोलकाता से फ्लाइट लेकर 29 जनवरी, 2023 को मोक्सिको भाग गया था।

बता दें कि दीपक साल 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद चर्चा में आया था। 2018 में उसके गैंग पर मकोका के तहत कारवाई हुई, तब से वो फरार है। इस दौरान वो लगातार अपराध करता रहा। इस बीच दो हत्याएं, पुलिसकर्मियों पर कातिलाना हमला और मार्च 2021 में कुलदीप उर्फ फज्जा को जीटीबी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भगाकर ले जाने में उसकी तलाश थी। दीपक गन्नौर का का रहने वाला है और उस पर 3 लाख का इनाम है।

ये भी पढ़ें: Delhi: स्कूटी चुराने से मना करने पर युवक को चाकू मार कर लूटपाट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *