Advertisement

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने भारतीय जनता पार्टी के सरपंच और उनकी पत्नी को गोली मारकर की हत्या

भाभी की हत्या
Share
Advertisement

नई दिल्ली: जम्‍मू-कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों (terrorists) ने अनंतनाग कस्‍बे (Anantnag town) में कल भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के एक सरपंच को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। इसे साथ ही आतंकवादियों ने सरपंच की प‍त्‍नी को भी गोली मारकर हत्‍या कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने अनंतनाग कस्‍बे के लाल चौक इलाके (Lal Chowk area) में भाजपा सरपंच गुलाम रसूल डार (Ghulam Rasool Dar) के घर में घुसकर उन पर और उनकी पत्‍नी पर अंधाधुंध गोलियां चलाई गई थी।

Advertisement

मालूम हो कि गुलाम रसूल डार और उनकी पत्‍नी को गंभीर अवस्‍था में अनंतनाग (Anantnag) के सरकारी मेडिकल कॉलेज (government medical college) ले जाया गया था। लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे। यह दम्‍पत्ति कुलगाम जिले (Kulgam District) के रेडवानी गांव (Redwani Village) के निवासी थे। इसके अलावा वह अनंतनाग में किराये पर रहते थे। अब फिलहाल पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है। साथ ही हमलावरों को पकडने का बडा अभियान भी शुरू किया है।

उपराज्यपाल ने मृतक दंपत्ति के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की

गौरतलब है कि इस बीच जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के उपराज्यपाल (lieutenant governor) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने इस जघन्य आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। साथ ही उन्‍होंने बताया है कि सरपंच और उनकी पत्‍नी की हत्‍या की कायराना कार्रवाई करने वालों पर बहुत जल्‍दी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मृतक दंपत्ति के परिवार के प्रति गहरी संवेदना भी व्‍यक्‍त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *