Advertisement

Bareilly News: आज से होंगी एलएलएम की प्रयोगात्मक परीक्षाएं

Share
Advertisement

Bareilly News: एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने एलएलएम की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की तिथि निर्धारित कर दी है। परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी। परीक्षाओं से एक दिन पूर्व ही तिथि निर्धारित की गई है। इससे शिक्षकों और छात्रों को परेशानी भी हो रही है।

Advertisement

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने सभी विधि महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि एलएलएम पाठ्यक्रम (नई शिक्षा नीति) एवं पुराने पाठ्यक्रम की विषम सेमेस्टर वर्ष 2023 की प्रयोगात्मक और आंतरिक परीक्षाएं संपन्न कराने के लिए आंतरिक परीक्षक संबंधित महाविद्यालय के ही होंगे। बाह्य परीक्षक पोर्टल पर महाविद्यालयों के अनुरोध पर ही विश्वविद्यालय नामित करेगा। विधि महाविद्यालयों को 20 से 26 अप्रैल तक परीक्षाएं करानी होंगी। इसके बाद अंक स्वीकार नहीं होंगे और पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। प्रयोगात्मक अंकों को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के बाद अंकपर्णों की दो प्रति हार्डकॉपी महाविद्यालय में ही सुरक्षित रखनी होगी। सभी उत्तर पुस्तिकाएं चुनौती मूल्यांकन के दायरे में आएंगी और इन्हें सुरक्षित रखना होगा। परीक्षा समिति के निर्णय के अनुसार 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं सील्ड पैकेट विश्वविद्यालय के द्वारा अलग से मांगे जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bareilly News: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें