Advertisement

Bareilly News: गेहूं खरीद के लिए शासन ने दिए निर्देश, अब किसान के घर पहुंचेगा ट्रक

Share
Advertisement

Bareilly News: जनपद में गेहूं क्रय केन्द्रों पर किसानों की कम आवाजाही और सुस्त रफ्तार देख मोबाइल क्रय केंद्र की व्यवस्था मंगलवार से लागू कर दी गई है। केंद्र प्रभारी गेहूं खरीदने के लिए किसान के घर ट्रक और लेबर लेकर पहुंचेंगे। सहूलियत के लिए कंट्रोल रूप भी खोल दिया गया है।

Advertisement

एडीएम ऋतु पूनिया ने बताया कि रबी विपणन में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए शासन के निर्देश पर मोबाइल गेहूं क्रय केन्द्र की व्यवस्था कराई गई है। क्रय केंद्र प्रभारी ग्रामीण क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं, ग्राम प्रधानों और किसानों से वार्ता करेंगे। जिस गांव में ट्रक लोड गेहूं क्रय की संभावना होगी, वहां मोबाइल क्रय केन्द्र के माध्यम से गेहूं क्रय कर क्रय गेहूं सीधे भारतीय खाद्य निगम के डिपो भेज दिया जाएगा।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश पांडेय ने बताया कि बाजार में गेहूं का अधिक भाव होने के कारण क्रय केंद्रों पर सन्नाटा रहता है। इसे दूर करने के लिए मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं क्रय करने का निर्णय लिया है। मोबाइल क्रय केंद्र के लिए कंट्रोल रूप की स्थापना की गई है। क्रय किए गेहूं का 2125 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।

सही दाम में गेहूं बेचें किसान

आरएम सचिन कुमार ने जिले के किसानों से औने-पौने दाम में गेहूं नहीं बेचने की अपील की है। बताया कि अभी तक देखा जा रहा था कि जिन किसानों के पास साधन नहीं है वे किसान अपने घर से ही व्यापारियों को गेहूं बेच दे रहे थे। लेकिन अब किसानों के हित में शासन की तरफ से मोबाइल क्रय केंद्र शुरू किया गया है। कहा कि किसान सूचना देकर घर से ही सरकारी दर पर गेहूं बिक्री कर सकते हैं। उनको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Bareilly: छात्र ने कॉलेज के चेयरमैन को मारी गोली, हालत गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *