Advertisement

चमत्कार नहीं दिखा पाए तो बाबा करौली सरकार ने Noida के डॉक्टर को पीटा, मुकदमा दर्ज

Share
Advertisement

यूपी के कानपुर में स्थित करौली सरकार बाबा उर्फ संतोष सिंह भदौरिया विवादों में घिर गये हैं। उनके ऊपर एक युवक ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। अपने चमत्कार के दम पर लोगों के दुख दूर करने और उनका इलाज करने का दावा करने वाले करौली सरकार पर नोएडा(Noida) निवासी सिद्धार्थ चौधरी ने केस दर्ज कराया है। सिद्धार्थ का आरोप है कि बाबा और उनके सेवादार बाउंसरों ने उनकी व पिता की पिटाई की है। बिधनू थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई है।

Advertisement

मंत्र का असर न होने पर बाउंसरों से पिटवाया

सिद्धार्थ चौधरी ने शिकायत में कहा कि मंत्रों का कोई असर नहीं होने की बात सुनकर बाबा इतने भड़क गए कि उनके आदेश पर बाउंसर सिद्धार्थ को एक कमरे में ले गए। उनका दावा है कि यहां उनको लोहे के रॉड और हथियारों से जमकर मारा-पीटा गया। इस हमले में उनके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इतना ही नहीं, जब सिद्धार्थ को बचाने के लिये उनके पिता आये तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। उन्होंने करौली सरकार उर्फ संतोष सिंह भदौरिया और उनके साथियों पर धारा 323, 504 और 325 आईपीसी में एफआईआर दर्ज कराई है।

1.51 लाख रुपए आश्रम में इलाज का खर्च

करौली आश्रम में बाबा के सामने लगे माइक के पास लोग बारी-बारी आते हैं। आश्रम में आने के बाद सबसे पहले 100 रुपए में रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद 100 रुपए बंधन का चार्ज लगता है। बंधन यानी कमर पर सफेद धागा बांध दिया जाता है। इसे हर तीन महीने में रिन्यू भी कराना होता है। इसके बाद 100-100 रुपए की दो अर्जियां दोनों दरबार के लिए लगती हैं। साथ ही उन्हें 8वें और 9वें दिन के हवन में शामिल होना होता है। इसके लिए करीब 6200 रुपए लगते हैं। यानी यहां आने वाले हर शख्स को कम से कम 6600 रुपए तो खर्च करने ही होंगे।

कानपुर से अश्वनी निगम की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: Kanpur: एमबीबीएस छात्र ने किया सुसाइड का प्रयास, प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *