Advertisement

खौफनाकः आवारा कुत्तों के झुंड ने बच्चे के साथ किया कुछ ऐसा, सुनकर कांप उठेगी रूह

Attack of Street Dogs

Attack of Street Dogs

Share
Advertisement

Attack of Street Dogs: आए दिन आवारा कुत्तों के लोगों पर हमले की ख़बर सुनाई देती है। रात के समय सुनसान सड़कों पर दो इनकी दहशत रहती है लेकिन अब दिन में भी इन कुत्तों के कारण कई हादसे हो चुके हैं। ऐसा ही एक मामला संभल में सामने आया है। जहां एक बच्चे को कुत्तों ने नोंच खाया। इससे उस बच्चे की जान चली गई। हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा है।

Advertisement

तीसरी क्लास में पढ़ता था बच्चा

घटना संभल जिले की है। यहां कुत्तों के झुंड ने कक्षा तीन के 11 वर्षीय बालक को नोंच खाया। कुत्तों के हमले में बच्चे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पूरा मामला हयात नगर थाना इलाके के गांव घुंघावली मार्ग स्थित आम के बाग के पास का है। सरायतरीन के मुहल्ला नवाब खेल कच्चा इलाका निवासी आलम दिल्ली में रहकर हैंडीक्राफ्ट का काम करते हैं। उनके बच्चे संभल में ही रहते हैं। उनका एक 11 वर्षीय बेटा अहमद रजा निजी स्कूलों में कक्षा 3 में पढ़ता था।

दोस्तों के साथ आम के बाग में खेल रहा था

बताते हैं कि मंगलवार को अहमद रजा साथी बच्चों के साथ खेलने के लिए घुंघावली मार्ग स्थित आम के बाग में गया था। खेल के दौरान वहां कई कुत्तों के झुंड ने अहमद रजा पर हमला कर दिया। कुत्तों के झुंड को देखकर अन्य बच्चे मौके से भाग गए। इस दौरान कुत्ते बालक को घसीटते हुए दूर ले गए जहां उन्होंने बालक को बुरी तरह से नोंच डाला। इस बीच अन्य बच्चों ने सारी जानकारी अहमद रजा के परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन एवं अन्य लोग मौके की ओर दौड़ पड़े।

परिजनों ने बचाने की कोशिश की लेकिन…

खून से लथपथ बालक को देखकर परिजनों ने कुत्तों को भगाया। बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के दादा हनीफ ने बताया कि कुत्तों के झुंड ने उसके पोते को बुरी तरह से नोंच खाया। शरीर पर करीब 50 जगह पर कुत्तों ने वार किया था। पूरे शरीर पर कुत्तों के नोंचने के निशान हैं।

जिले आवारा कुत्तों की दहशत से लोग खौफज़दा

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन उन्होंने कार्रवाई से इनकार कर दिया है। आरोप है कि संभल जिले में आवारा कुत्तों की दहशत है। गली-गली मोहल्ले में कुत्तों झुंड दिखाई देते हैं। ये कुत्ते कई लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

रिपोर्टः अरुण कुमार, संवाददाता, संभल, उत्तरप्रदेश

यह भी पढ़ें: Lucknow News: योगी सरकार ने नवनियुक्त मंत्रियों को आवंटित किए विभाग,राजभर को पंचायतीराज तो दारा को मिला कारागार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें