Advertisement

मनोज झा बोले…सर आज कश्मीर का कोई नहीं है, अमित शाह ने दिया ये जवाब…

Amit Shah to Manoj Jha

Amit Shah to Manoj Jha

Share
Advertisement

Amit Shah to Manoj Jha: राज्यसभा में आज कश्मीर को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आमने-सामने आ गए। मनोज झा ने जब कश्मीर के मुद्दे पर अपनी बात रखी तो अमित शाह ने उन पर तीखा प्रहार किया।

Advertisement

सभापति को संबोधित करते हुए बोल रहे थे मनोज झा

दरअसल मनोज झा ने सभापति को संबोधित करते हुए कहा कि सर आज कश्मीर की ओर से सदन में कोई मौजूद नहीं है। इस पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘उन्होंने बड़ा ग्रॉस ट्रीटमेंट किया है कश्मीर के बारे में…वो अपने बारे में ऐसा कह सकते हैं हमारे बारे में क्यों कह रहे हैं…। आपके बारे में वो सच हो सकता है…हमारे बारे में आप कैसे स्टेटमेंट कर सकते हो भाई…’

Amit Shah to Manoj Jha: ‘…हर कश्मीरी का देश है’

शाह यहीं नहीं रुके, वह बोले…’आप कह दो मैं कश्मीर का नहीं हूं, कश्मीर के लिए नहीं हूं, मगर में इस देश का कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और द्वारिका से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक हर व्यक्ति का कश्मीर है और हर कश्मीरी का देश है…क्या बात कर रहे हैं आप’।

‘मनोज झा के बयान पर किया पलटवार’

राजद सांसद मनोज झा राज्यसभा में पीठासीन सभापति जगदीप धनखड़ को संबोधित करते हुए अपनी बात कह रहे थे। राजद सांसद की यह बात अमित शाह को नागवार गुजरी। उन्होंने सदन में खड़े होकर सभापति धनखड़ को संबोधित करते हुए मनोज झा की इस बात पर अपनी बात रखी।

मुस्कुराते नजर आए अश्वनी वैष्णव

अमित शाह जब बोल रहे थे तो उनके पीछे बैठे सांसद अश्विनी वैष्णव मुस्कुराते दिखाई दिए। शाह का जवाब पूरा होने के बाद भाजपा सांसद मेज थपथपाते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें: Bihar: आठ लोकसभा सीटों पर रैली का आयोजन करेगी आरएलजेडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *