Advertisement

UP Vidhansabha Chunav 2022: बांदा में गरजे अमित शाह, बोले- पहले और दूसरे चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ

Share
Advertisement

यूपी विधानसभा चुनाव में बांदा के तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र में गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को आयोजित किया. जनसभा में अमित शाह ने सपा, बसपा और कांग्रेस को जमकर निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तंज कसा. अमित शाह ने कहा पहले और दूसरे चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. वहीं, अखिलेश यादव को चेताया कि हम किसी से डरते नहीं हैं.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि बुंदेलखंड में पानी का संकट दूर करने के लिए बीजेपी सरकार द्वारा शुरू की गई परियोजनाओं को गिनाया और डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना किए जाने की बात कही. बता दे कि, बांदा के तिंदवारी में आयोजित जनसभा में अमित शाह ने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के उद्बोधन से की. उन्होंने बाबा बामदेव की धरती को नमन किया और मां रानी दुर्गावती के साहस को याद किया. उन्होंने चालीस साल से गायब मां योगिनी की मूर्ति वापस लाए जाने पर प्रणाम किया.

सपा और बसपा का सूपड़ा साफ- शाह

इस दौरान उन्होंने कहा, पहले और दूसरे चरण में जाकर आया हूं, इसमें सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. पहले और दूसरे चरण में नींव पड़ चुकी है और तीसरे और चौथे चरण में बुंदेलखंड को बीजेपी की जीत की इमारत खड़ी करनी है. सीएम योगी जी ने सारे बाहुबलियों का सफाया करने का काम किया है. कुछ दिन पहले अखिलेश बाबू पूछ रहे थे, कि योगी जी ने किया क्या है. मैं तो कहता हूं जिसके पीला चश्मा होता है उसको सब पीला ही पीला दिखाई देता है. जाकर किसी मां-बहन से पूछिए कि उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ी है, यहां की माताएं बहनें बताएंगी कि उनकी सुरक्षा बढ़ी है कि नहीं.

बीजेपी ने आतंकवाद को खत्म किया- अमित शाह

उन्होंने कहा कि दस साल तक आलिया मालिया जमालिया घुसकर आते थे और हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे और वो उफ नहीं करते थे. बीजेपी की सरकार आई और सर्जिकल स्ट्राइक किया. आतंकवाद को सपा, बसपा और कांग्रेस समाप्त कर सकती है क्या, इसे केवल बीजेपी ही समाप्त कर सकती है. बीजेपी ने ऐसा करके दिखाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *