Advertisement

Allegation on Bihar police: लोग बोले पुलिस ही कर रही शराब तस्करी

Share
Advertisement

Allegation on Bihar police: कटिहार में शराब से भरी पुलिस की गाड़ी पलट गई। गाड़ी नदी में पलटी और गनीमत थी कि नदी में ज्यादा पानी नहीं था। इसलिए गाड़ी में बैठे लोगों को गंभीर चोट नहीं आई। वहीं इस मामले में पुलिस पर सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर ऐसा क्यों हुआ कि पुलिस पर लोगों ने आरोप लगाए।

Advertisement

शराब से भरी पुलिस की गाड़ी पलटी

दरअसल कटिहार की रोशन थाना पुलिस एक गाड़ी में शराब रखकर ले जा रही थी। बताया जा रहा है कि यह शराब जब्त की गई थी। गाड़ी जैसे ही प्राणपुर थाना क्षेत्र के बरझल्ला पुल पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस पर शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

Allegation on Bihar police:: नशे में घुत थे तीनों पुलिस वाले

स्थानीय लोगों की मानें तो गाड़ी में सवार तीनों वर्दीधारी लोग नशे में घुत थे। इसलिए उन्होंने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पलट गई। वहीं गाड़ी पलटने के बाद यह तीनों पुलिस वाले मौके पर रुकने की बजाय वहां से भाग गए। इससे स्थानीय लोगों को शक हुआ। लोग कहते सुने गए कि पुलिस ही शराब की तस्करी कर रही है।

Allegation on Bihar police:: मदद को हाथ बढ़ाया लेकिन पुलिस ने किया मना

स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने घटना के बाद मदद की। घटना की जानकारी जैसे पुलिस को मिली तो वह मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय लोगों को मना कर दिया गया कि वे गाड़ी से दूर रहें।

Allegation on Bihar police:: आखिर कोर्ट में इतनी शराब क्यों ले गए

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कोर्ट में सैंपल के लिए शराब ले जाई जाती है तो फिर इतनी मात्रा में शराब ले जाने की क्या जरूरत थी। इसके बाद रात में ही रोशन थाने की ओर इतनी मात्रा में शराब लेकर क्यों लौटा जा रहा था। शराब लेकर लौट रहे पुलिस जवान नशे में घुत क्यों थे।

पब्लिक ने बाद में लूटी शराब

बताया गया कि घटना के बाद पब्लिक उग्र हो गई। उसने शराब की लूट शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ पर काबू किया और बची हुई शराब रोशन थाने भेज दी। पुलिस ने कहा कि ये रोशना थाना का मामला था। यहां शराब जब्त की गई थी और उसे कोर्ट में लेकर गए थे जिसे वापस थाने लेकर आ रहे थे।

रिपोर्ट: तौकीर रजा, संवाददाता, कटिहार, बिहार

ये भी पढ़ें:Zindgi abhi baki hai: वो पटरी के बीच लेटा रहा और ट्रेन गुजर गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *