Advertisement

कोलकाता पहुंचे Akhilesh Yadav, कहा ‘दो नंबरी का मतलब धोखाधड़ी’

Share
Advertisement

उत्तर-प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित किया। सपा प्रमुख ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कांग्रेस से भी दूरी बनाए रखने के संकेत दिए। अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा कि याद रखना चाहिए जिस किसी ने भी ED, CBI और इनकम टैक्स का ज्यादा इस्तेमाल किया है, उसका सफाया दिल्ली से हुआ है और यह जो अलग परंपरा बन रही है, अगर आपकी पार्टी में कोई आ जाए, उसके लिए ED और CBI कुछ भी नहीं है। विपक्षियों के लिए ED और CBI है। बंगाल दौरे पर अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात की।

Advertisement

सपा अध्यक्ष का बीजेपी पर तंज

अखिलेश यादव ने बीजेपी के कामों पर सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी ने कहा था शहरों को स्मार्ट सिटी बनाएंगे, किसानों की आय दोगुनी करने को कहा था। बीजेपी बताएं कितने किसानों की आय दोगुनी हुई है, बीजेपी बताए कितने नौजवानों को नौकरी दी गई है। बीजेपी ने कहा था कि होली पर सिलेंडर मुफ्त देंगे 2 त्योहार निकल गए लेकिन सिलेंडर नहीं मिला। भारत की तमाम संस्थाएं बीजेपी ने खत्म की’

संविधान बचाने के लिए सब कुछ कुर्बान

सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा ऐसे-ऐसे कानून सरकार बना रही है। देश आज गुलामी की ओर बढ़ रहा है। हमारी, आपकी संविधान को बचाने की जिम्मेदारी ‘संविधान बचाने के लिए किसी भी त्याग को तैयार’ लड़ाई बड़ी है,लोकसभा नहीं चल पा रही है।

दो नंबरी का मतलब धोखाधड़ी

अखिलेश ने कहा- नवरात्रि शुरू होने वाली है, तब हम बंगाल आए हैं। मां हमारी रक्षा करेंगी। देखिए हमारा देश कहां खड़ा है. बीजेपी को इस बात का गर्व था कि एक बिजनेसमैन नंबर 2 बन गया और अब वो रैंकिंग में नीचे आ गया है। वो नंबर 2 नहीं है। हिंदी में 2 नंबरी का मतलब धोखाधड़ी है। भाजपा जिस दल से घबरा जाती है उसके घर पर ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई भेज देती है।

(शिलपा सिंह की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP: घर बैठकर छापते थे नकली नोट, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *