Advertisement

हिंसा के बाद बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही वोटिंग, गृह मंत्रालय की बंगाल हिंसा पर नजर

Share
Advertisement

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के बीच लगातार हिंसा जारी है। पंचायत चुनाव में हुई हिंसा के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बता दें कि 19 जिलों के 696 बूथों पर सोमवार सुबह 7 बजे से फिर से मतदान हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हिंसा के बीच करीब 18 लोगों की मौत के बाद पंचायत चुनाव के लिए मतदान रद्द घोषित कर दिया गया था। साथ ही हर बूथ पर राज्य पुलिस के अलावा चार केंद्रीय बल के जवान तैनात होंगे। जिन जिलों में पुनर्मतदान हो रहा है, जिनमें से हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 बूथ हैं। इसके बाद मालदा में 109 बूथ हैं।

Advertisement

मुर्शिदाबाद जिले में आज भी चुनाव के बाद हिंसा जारी है। मुर्शिदाबाद जिले के खारग्राम ब्लॉक नगर में DCRC केंद्र के बाहर अवैध जमावड़ा हटाने गए थे, इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पर ईंटें फेंकी गईं। बता दें कि खग्राम प्रखंड के तीन बूथों पर सोमवार को दोबारा चुनाव कराया जा रहा है। हिंसा की घटना के चलते केंद्रीय सेना के जवानों को तैनात कर दिया गया है। सोमवार को दोबारा चुनाव से पहले इस घटना से इलाके में भारी तनाव का माहौल बन गया।

अमित शाह आज राज्यपाल से करेंगे मुलाकात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक में बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात करने वाले हैं। हिंसा में दर्जनों लोगों की मौत हो गई.कई जगह बूथ लूटे गए। इस वजह से बंगाल में सोमवार को सैकड़ों पर बूथों पर दोबारा चुनाव चल रहा है। आपको बता दें कि बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आठ जुलाई को वोटिंग हुई थी। जिस दौरान हिंसा में कई लोग मारे गए।

दिग्विजय सिंह का बयान, कहा – बर्दाश्त के बाहर

बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान भी सामने आया है। उन्होंने बंगाल चुनाव को डरावना और भयावह बताया है। चुनाव के दौरान हुई मौत लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। वहीँ बंगाल में हुए हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनाव में हुई हिंसा चिंताजनक है जो की लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। दिग्विजय सिंह ने कहा, में ममता बनर्जी का प्रशंसक रहा हूँ, लेकिन मौजूदा हालात हमारे लोकतंत्र के लिए सही नहीं।

ये भी पढ़ें: ‘अग्निपथ ने युवाओं के सपने को किया चकनाचूर’, कांग्रेस का BJP पर आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *