Advertisement

Aurangabad: ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 10 छात्राएं घायल

Accident in Aurangabad

Accident in Aurangabad

Share
Advertisement

Accident in Aurangabad: भागलपुर में शनिवार को हुए एक्सीडेंट के बाद अब औरंगाबाद में ऑटो और हाइवा ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 10 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि ये छात्राएं परीक्षा देने जा रही थीं।

Advertisement

Accident in Aurangabad: परीक्षा देने जा रहीं थीं

औरंगाबाद में ओटो और हाईवा ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। इसमें ऑटो सवार 10 छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ गांव के समीप की है। हादसा उसे वक्त हुआ जब एक ऑटो पर सवार होकर सभी छात्रा अपने गांव से परीक्षा देने औरंगाबाद जा रही थीं।

स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती

तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक हाइवा ट्रक ने नौगढ़ गांव के समीप छात्राओं से भरे ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इसमें 10 छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गईं।  स्थानीय लोगों की सहयोग से आनन फानन में सभी घायल छात्राओं को इलाज हेतु औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया।

तीन की हालत गंभीर

जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें प्रथमिकी उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटनास्थल पर सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप काम नहीं कराया गया है। इस कारण यहां हादसे होते हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द ही मानक के अनुरूप कार्य कराए जाने की मांग की है।

रिपोर्टः दिनानाथ माऔर, संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार

ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह की तरह जेडीयू से बाहर हो जाएंगे ललन सिंह- जीतनराम

Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें